• November 10, 2023

पूरी टाउनशिप को शराबखोरी का अड्डा बना दिया, इस बार लोगों की वोटिंग इसके खिलाफ : पांडेय

पूरी टाउनशिप को शराबखोरी का अड्डा बना दिया, इस बार लोगों की वोटिंग इसके खिलाफ : पांडेय

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर की सीट सबसे चर्चित सीट बनते जा रही है। यहां भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की प्रतिष्ठा दाव पर है। पिछले बार से सबक लेते हुए पांडेय कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इधर कांग्रेस प्रत्याशी मनी लांड्रिंग को लेकर लगे आरोपों के बीच जनता के बीच सब कुछ सही बताने में जुटे हुए हैं। उन्होंने शहर के विकास कार्यों को आधार बनाकर चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है। वहीं प्रेम प्रकाश का कहना है कि सिर्फ पेवर ब्लॉक बिछाकर और नियम विरुद्ध शेड डालकर विकास के झूठा विकास बताया जा रहा है। जबकि इन दो कामों के अलावा सारे काम भाजपा शासन में स्वीकृत हुए, या उनका प्रताव बना। पांडे ने कहा कि इन पांच सालों में टाउनशिप के मैदानों में सिर्फ शराबखोरी बढ़ी। टाउनशिप का बच्चा बच्चा इस बात को भलीभांति जनता है। इस बार टाउनशिप के वोटर इसके खिलाफ वोट करेंगे। वो घर से निकलकर इस नशाखोरी के खिलाफ वोट करेंगे।

पांडे ने कहा कि भिलाई विधानसभा से इस बार भाजपा की जीत निश्चित है। जनता के भारी समर्थन से निश्चित ही इस बार भिलाई में विकास का कमल खिलेगा और भिलाई फिर आगे बढ़ेगा। भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज टाउनशिप एवं खुर्सीपार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया जिस पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा को अपना समर्थन दिया। इस दौरान खुर्सीपार में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

श्री पाण्डेय ने कहा कि मैंने अपने बचपन के दिनों से ही मध्यम वर्गीय परिवारों की समस्याओं को बहुत करीब से देखा है। भिलाईवासियों ने जब मुझे पहली बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया मैंने समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किये। भिलाई में पटरीपार के क्षेत्र में पानी की एक बड़ी समस्या हमेशा से रही थी जिसके लिए हमने पहले वृहद पेयजल योजना और फिर अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किये। भाजपा सरकार बनते ही जो भी काम पिछले 5 वर्षों में रूके हुए थे वो भी पुनः शुरू होंगे और समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी का रोड शो आज
जनसंपर्क के क्रम में शुक्रवार 10 नवंबर को भाजपा सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का आगमन भिलाई होने जा रहा है जहां वे भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के पक्ष में रोड शो व प्रचार करेंगे। यह रोड शो प्रातः 10 बजे न्यू खुर्सीपार पं. जवाहर लाल नेहरू स्कूल से प्रारंभ होकर जो संगम चौक, बीजेपी चुनाव कार्यालय, तेलघानी चौक, मांझी चौक वार्ड 46, रामचंद्र होटल चौक, बालाजी नगर चौक, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, गुरूद्वारा, तेलहानाला, शिवालय वार्ड 38 से होते हुए विश्वनाथ होटल के समीप समापन होगा।

मातृशक्तियों का मिला आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी श्री पाण्डेय आज खुर्सीपार लक्ष्मीनारायण वार्ड में जनसभा में शामिल हुए। जहां हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए भाजपा को जिताने का प्रण लिया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने सभी माताओं-बहनों का अभिवादन करते हुए आभार जताया और उनसे विश्वास दिलाया कि भिलाई एक बार फिर से विकास की मार्ग पर गतिशील होगा एवं सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएंगी। श्री पाण्डेय ने सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जानकारी देते बताया कि भाजपा सरकार बनते ही प्रत्येक विवाहित महिला को वार्षिक 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
जनसंपर्क के दौरान खुर्सीपार दुर्गा मंदिर वार्ड में सैकड़ों की संख्या में नवमतदाताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान श्री पाण्डेय ने सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं और ये हर्ष का विषय है कि हमारे युवा साथियों ने विकास के लिए संकल्पित भाजपा की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर आज पार्टी में प्रवेश किया है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…