• February 29, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग संगठन जिला अंतर्गत चार विधानसभाओं का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग संगठन जिला अंतर्गत चार विधानसभाओं का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को लोकसभा स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें तय रणनीति के अनुसार 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय 29 फरवरी को खोले जाने का निर्णय हुआ था। इसी तारतम्य में 29 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे अहिवारा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का श्रीगणेश वसुंधरा नगर भिलाई 3 में किया जाएगा। इसके बाद पाटन विधानसभा के लिए चुनाव कार्यालय का उदघाटन दोपहर 1:00 बजे बिजली ऑफिस के सामने पाटन नगर में होगा। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कृष्णा टॉकीज रोड रिसाली में किया जाएगा। दुर्ग शहर विधानसभा चुनाव का कार्यालय अपरान्ह 4:00 बजे गौरव पथ पद्मनाभपुर स्थित पटेल कॉम्प्लेक्स में होगा।

उक्त चारों विधानसभाओं के कार्यालय उदघाटन में दुर्ग लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल, लोकसभा सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रमशिला साहू, जागेश्वर साहू, लाभचंद बाफना, सांवलाराम डहरे, बालमुकुंद देवांगन, कैलाश शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, प्रेमलाल साहू, योगेंद्र सिंह, दुर्ग विधानसभा संयोजक राजेंद्र कुमार पाध्ये, पाटन विधानसभा संयोजक दिलीप साहू, अहिवारा विधानसभा संयोजक रविशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विधानसभा कार्यालयों के उदघाटन की तैयारी के लिए भाजपा दुर्ग-भिलाई के समस्त जिला भाजपा पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…