• July 7, 2023

एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना एक सुखद एहसास – जितेंद्र वर्मा

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक महान शिक्षाविद एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की प्रमुख उपस्थिति में दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में डॉ. मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेताओं के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन काल राष्ट्रवाद और एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के लिए समर्पित किया। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी ऐसे महान विचारक के जन्म जयंती के अवसर पर मैं संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी के तरफ से उन्हें नमन करता हूं और भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं उनके बताए हुए मार्ग पर आप सभी चलें। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी मीडिया प्रभारी राजा महोबिया वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी डॉ शरद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल मदन वाडई डॉक्टर सुनील साहू पार्षद अरुण सिंह शिवेंद्र परिहार सचिंद्र सिंह राजपूत बंटी चौहान हिमांशु शुक्ला महेश सारवां निषि कांत मिश्रा हेमंत नेमा उपस्थित रहे


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…