- March 24, 2023
विधायक और महापौर ने जनता से किए झूठे वायदे, कॉपी पेस्ट बजट, जनता को पिछले बजट में क्या मिला पहले महापौर ये बताएं : ओम प्रकाश सेन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
28 मार्च को दुर्ग निगम की सामान्य सभा है। इसे लेकर बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए हैं। उन्होंने शहर सरकार के मुखिया धीरज बाकलीवाल को घेरने की रणनीति बनाई है। प्रश्न काल में पूछे जाने सवालों को लेकर शुक्रवार को एक साथ पार्षद निगम पहुंचे, जहां सभी ने प्रश्न लगाया। पार्षद ओम प्रकाश सेन ने कहा कि विधायक अरुण वोरा और धीरज बाकलीवाल के झूठे वायदों से शहर की जनता त्रस्त हो गई है। सिर्फ फोटो खिचाओ से राजनीति चमकाने की कोशिश ये दोनों नेता कर रहे हैं। भाजपा के पार्षद उन्हें माकूल जवाब देंगे। हर बार की तरह कॉपी पेस्ट बजट लाया जा रहा है। महापौर पहले ये जवाब दें कि पिछले बजट में कितने काम किए। स्थावर संपत्ति कितनी है। स्थापना व्व्यय के बारे में बताएं। पानी और सफाई के नाम पर हो रहे घोटालों की जांच के लिए महापौर की अध्यक्षता में ही कमेटी गठित करें। पीएम आवास, पेंशन, राशन कार्ड जैसे कार्यों में अपनी स्थिति स्पष्ट करें।
भाजपा पार्षदों ने लगाए प्रश्न
भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, ओम प्रकाश सेन, चंद्रशेखर चंद्राकर, गायत्री साहू, मनीष साहू, हेमा शर्मा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।