• February 26, 2023

कांग्रेस सरकार ने गरीबों से आवास का हक छीना, हम चैन से बैठने नहीं देंगे: नितेश साहू

कांग्रेस सरकार ने गरीबों से आवास का हक छीना, हम चैन से बैठने नहीं देंगे: नितेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग | प्रदेश के दमनकारी कांग्रेस सरकार के द्वारा गरीबों के हित कुठाराघात करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें हर गरीब को और जरूरतमंद व्यक्ति को उसके खुद के आवास प्राप्त करने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना को छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा रोक कर रखा गया है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके निमित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी परिपेक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार दुर्ग संभाग स्तरीय मशाल रैली का आयोजन दुर्ग के अग्रसेन चौक से किया गया। रैली में पूर्व अध्यक्ष नितेश साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्ग शहर सरकार और राज्य की भूपेश बघेल सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस ने गरीबों का हक मारा है। भाजपा अब कांग्रेस की सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी। भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत यादव भी रैली में मौजूद थे। कार्यक्रम अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर दुर्ग के पटेल चौक पर संपन्न हुई इस दौरान भाजयुमो के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास देना होगा देना होगा कि नारे लगाते हुए गरीबों की हक की मांग की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्वविदित है कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जो गरीबों के हित पर जब से सरकार में आई हैं किसी न किसी रूप से उनके हक को मार रही है प्रधानमंत्री आवास योजना जो हर गरीबो के आशियाने को पूरा करता है इस सरकार ने इस सपने को भी तोड़ दिया प्रदेश सरकार के इस कृत्य के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो चरणबद्ध तरीके से इस सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है और मांग कर रही है कि लोगों को उनका हक प्रदान करें
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 1600000 आवासहीनों को उनके अधिकार से वंचित कर रखा है प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही जो अपनी अधिकार से वंचित है उन्हें उनका हक दिलाने हेतु भारतीय जनता पार्टी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन का प्रारूप तैयार कर कार्यक्रम कर रही है भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार दुर्ग संभाग स्तरीय मसाल रैली का आयोजन कर आम जनमानस के हक को आवाज को बुलंद किया

भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने इस अवसर पर कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है इस बार युवाओं ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को दिलाने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए पूरी तैयारी के साथ भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रही है भले ही संपन्न हुई मसाल रैली की मशाल कि लो बुझ चुकी है पर गरीबों के अधिकार जो इस प्रदेश सरकार ने रोक रखी है उसको देख कर सीने में अभी भी आग जल रही है और यह आग तब तक जलती रहेगी जब तक प्रदेश की गूंगी बहरी भूपेश बघेल सरकार आम जनमानस को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं देगी और रुके हुए हितग्राहियों के राज्यांश को नहीं देगी मैं युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश की सरकार को चेतावनी देता हूं गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे संपन्न हुई मशाल रैली में जिला दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला, मानपुर ,कवर्धा ,बेमेतरा ,बालोद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री ललित चंद्राकर जी भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, संजय बघेल, भाजपा जिला मंत्री आशीष निंमजे, जिला सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, संभाग कार्यक्रम प्रभारी शुभम शर्मा, संभाग कार्यक्रम सह प्रभारी आकाश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा सुनील अग्रवाल डॉक्टर सुनील साहू मनमोहन शर्मा भाजयुमो प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू मनोज शर्मा पोषण साहू शेखर सिन्हा के हरीश गोयल नितेश जैन अरुणी दानी प्रवेश शर्मा पंकज उज्जवल ताम्रकार दीपक सिन्हा राहुल कुमावत शुभम साहू अमित पटेल डवेन साहू कुंदन साहू अनिकेत यादव मयंक गुप्ता सन्नी यादव रोहन सिंह कंवरपाल सिंह अंजय पांडे राहुल परिहार राजा ठाकुर रितेश शर्मा हिमांशु सिंह सानिध्य चंद्राकर मोनू यादव शुभम यादव अमन यादव यज्ञ कांत यादव धीरज यादव यीशु यादव वरुण जोशी यश कसेर राकेश साहू रूपेश साहू शैलेश चावड़ा पप्पू चंद्राकर डब्बू यादव राहुल दीक्षित सत्या यादव तिलक ठाकुर बंटी यादव पंकज चौधरी गोपा भट्ट निलेश सिन्हा आशीष पांडे जगजीत सिंह गुलशन दिल्ली वार राकेश यादव चन्द्रकान्ता साहू फलेनद्र यादव मुकेश सोनकर अभिनव शर्मा मनीष साहू महेश यादव ऋषि यादव कन्हैया देवांगन आदित्य नेमा अभिलाष रामटेके धीरज यादव यादव अखिलेश यादव धनंजय सिंह प्रांजल भारद्वाज दुष्यंत साहू चंदन साहू संजय शुक्ला कौशल साहू संतोष साहू दुष्यंत साहू तेजेश कंसारी राकेश धनकर राहुल भोसले सौरव जायसवाल यशवंत राजपूत राम पूजन सिंह पार्षद धर्मेंद्र भगत अभिषेक शर्मा रहे।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…