- December 3, 2022
आखिर कैसे बन गया सौम्या चौरसिया का इतना रसूख, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता नाम लेने से भी कतरा रहे…
आखिर कैसे बन गया सौम्या चौरसिया का इतना रसूख, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता नाम लेने से भी कतरा रह
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री भूपेश कार्यालय में पदस्थ सौम्या चौरसिया को अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 9 बार पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया। इसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हल्कों में भूचाल आ गया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक महकमा भी सहमा हुआ है। चौरसिया को 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा गया है। जहां अगले 4 दिनों तक लगातार चौरसिया से पूछताछ करेगी। ईडी के मुताबिक उसके पास सौम्या को आरोपी बनाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य है। इस संबंध में उनसे पूछताछ किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इस पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता सौम्या चौरसिया का नाम तक लेने से कतरा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार जहां सौम्या के समर्थन में सामने खड़ी हो गई है। खबर यहां तक है कि ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर बड़े प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को दबाव बनाना शुरू कर दिया गया है। उनसे कहा जा रहा है कि आप ईडी के अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्लू और पुलिस में शिकायत करें और तत्काल अपराध दर्ज कराएं। लेकिन नौकरी से भय से ये अधिकारी इस तरह की शिकायत से लगातार बचने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि वे इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
लंबे समय दुर्ग जिले में रही पदस्थ, इस वजह से भूपेश बघेल से बने पारिवारिक संबंध
सौम्या चौरसिया लंबे समय तक दुर्ग जिले में प्रशासनिक पद पर पदस्थ रहीं। वे पहले दुर्ग फिर पाटन की एसडीएम रहीं। इसके बाद भिलाई-चरोदा निगम के अस्तित्व में आने के बाद वहां की आयुक्त बनाई गई। इस दौरान भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। तत्कालीन भाजपा सरकार ने भूपेश बघेल की कुरुदडीह जमीन की इसी बीच जांच भी कराई। खबर है कि इस दौरान चौरसिया के भूपेश बघेल से संपर्क बने। भूपेश के परिवार में आना-जाना शुरू हो गया। इसके चलते चौरसिया को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया। वर्तमान में सौम्या मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव के पद पदस्थ हैं। सरकार के लगभग सभी कार्यों में उनका हस्तक्षेप भी है।
भाजपा के बड़े नेता नाम तक लेने से बचते रहे
सौम्या के संपर्क बीजेपी के भी बड़े नेताओं से हैं। पिछले करीब 1 साल से सौम्या के खिलाफ ईडी की जांच हो रही है। 9 बार उनसे पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन कभी भी बीजेपी के बड़े नेताा मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित अन्य उनका नाम तक नही लेने में कतराते रहे हैं। यह तक बड़े मीडिया संस्थानों में भी सौम्या के नाम को प्रकाशित करने में कोताही बरती गई। गिरफ्तारी के बाद ही उनके नाम को सार्वजनिक किया गया। इस बीच ईडी की जांच लगातार चलते रहे। ई़डी ने साक्ष्य जुटाए और पूरे मामले का खुलासा किया।
सौम्या का नाम कथित रूप से कोयला ढुलाई के नाम पर घोटाले में सामने आया
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक सौम्या का नाम राज्य में कोयला ढुलाई में कथित रूप से घोटाले में सामने आया है। इस वजह से उनसे पूछताछ जरूरी हो गई है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इसको लेकर बघेल सरकार को लपेटे में लिया है। बीते दो दिनों में शीर्ष महिलाअधिकारियों के खिलाफ ईडी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गुरुवार को ही ईडी ने झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की 80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी थी।
जानिए ईडी की जांच में क्या कुछ सामने आया
ईडी के मुताबिक एक भूखंड की कथित खरीद का उल्लेख किया है, जो आयकर विभाग के दायरे में आता है। चौरसिया पहले ही इस सौदे के बारे में स्पष्टीकरण दे चुकी थीं। ईडी का मानना है कि भूमि खरीद के लिए इस्तेमाल किया गया धन कोयला ढुलाई घोटाले से आया हो सकता है। वहीं, ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी के पास मामले में चौरसिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार किया है। आईएएस रानू साहू से पूछताछ के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने हैदराबाद में इलाज के नाम पर अपना पक्ष नहीं रखा है। इन लोगों से पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही सौम्या चौरसिया पर शिकंजा कसा गया है।
सौम्या को 6 दिसंबर को पुन: किया जाएगा पेश
सौम्या चौरसिया को इस मामले 6 दिसंबर को पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी अपना दोबारा से पक्ष रखेगी। ईडी अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सौम्या से ईडी की पूछताछ जारी है। उन्हें फिलहाल किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मामले में ईडी की जांच लगातार जारी है। आगामी दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की बात कही गई हैै।