- February 13, 2023
संडे चेस कप रायगढ़ में गौरव और रितेश विजयी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रविवार को आयोजित संडे चेस कप रायगढ़ के आफलाइन इवेंट में गौरव एस बेहरा प्रथम, मुश्ताक मोमिन द्वितीय और तृतीय अदिति बसंत रहीं वहीं आनलाइन टूर्नामेंट में प्रथम रितेश यादव, द्वितीय राजनांदगांव के रेटेड प्लेयर मोहम्मद सालिक नवाज़ और तृतीय स्थान पर शिवांश पोद्दार रहे इसी आनलाइन संडे चेस कप रायगढ़ में कैटेगरी प्राइज में बेस्ट अंडर 10 प्रांजल बिस्वाल, बेस्ट अंडर 12 जगदलपुर की अलंकृता मोहराणा और बेस्ट फीमेल बिलासपुर की आरती पावले रहीं. ये शतरंज प्रतियोगिता प्रति रविवार आनलाइन और आफलाइन आयोजित होती है. जिसमें कई रेटेड प्लेयर खेलते हैं. जिससे इसे जितना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. यह आयोजन के एरीना चेस क्लासेस का सराहनीय क़दम है.