• August 24, 2023

सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जन सैलाब

सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जन सैलाब

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कांग्रेसजनों ने केक काटकर व स्वागत कर मनाई जोरदार खुशियां

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बुधवार को बधाई देने जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही सीएम आवास रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समर्थक हजारों की संख्या में जुटे। उन्होने श्री बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी। श्री बघेल को मोबाइल फोन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका
गांधी,राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अन्य
राष्ट्रीय नेताओं ने बधाई देकर उनके दीर्घायू की कामना की है, वहीं
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,गृहमंत्री ताम्रध्वज
साहू,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज,अन्य केबिनेट मंत्रियों,विधायकों,आयोग अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो
ने सीएम आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को लेकर कांग्रेसजनों के अलावा प्रदेश की जनता में खासा उत्साह था। फलस्वरुप भूपेश समर्थकों ने इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई कार्यकर्ताओं ने जहां श्री बघेल का फूल-मालाओं से
स्वागत कर बधाई दी, वहीं कई ने केक काटकर व जमकर आतिशबाजी कर जन्मदिन की
जोरदार खुशियां मनाई। श्री बघेल ने सभी की शुभकामनाओं को आत्मीयता के साथ
स्वीकारा और उन्हें धन्यवाद भी दिया। जन्मदिन पर सुबह से शुरु हुए बधाईयों का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। जिससे सीएम आवास दिनभर
खुशियों से गुलजार रहा। दुर्ग के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान श्री वोरा के साथ दुर्ग निगम एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,संजय
कोहले, हमीद खोखर, दीपक साहू,राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ
अहमद,एल्डरमैन राजेश शर्मा,कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह, एल्डरमैन देव सिन्हा के अलावा अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
को बधाई देने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष व प्रदेश
कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू के नेतृत्व में दुर्ग से बड़ी संख्या में युवाओं का दल सीएम आवास पहुंचा था। यहां उन्होंने सीएम का कई
किलो वजनी फूलों के हार से स्वागत किया और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर जन्मदिन की जोरदार खुशियां मनाई। श्री साहू के साथ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता सरोज यादव, सुरेश देवांगन,जन समर्पण सेवा संस्था अध्यक्ष बंटी शर्मा, जीवनदीप समिति सदस्य राहुल शर्मा,महेश राठी,छोटेलाल यादव,अर्जित
शुक्ला,राकेश सिन्हा,अहमद चौहान,प्रकाश शर्मा,मुकेश साहू,आशीष
मेश्राम,प्रकाश कश्यप के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

 

दुर्ग गंजपारा वार्ड के पार्षद, नगर निगम राजस्व प्रभारी और दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के दावेदार ऋषभ जैन (बाबू) भी अपने
सैकड़ों समर्थकों के साथ सीएम आवास रायपुर पहुंचे। यहां उन्होने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपने समर्थकों के साथ उन्हें
जन्मदिन की बधाई दी और केक कटवाकर मुख्यमंत्री का मुंह मीठा भी करवाया।इस दौरान राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन (बाबू) ने प्रदेश के बहुमुखी विकास के
लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायू की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,निगम सभापति राजेश यादव,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, साडा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर,ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, प्रदेश समन्वयक दीप
सारस्वत,लव चक्रधारी,दीपक जैन, सिद्धार्थ चंद्राकर,दुर्ग जिला ग्रामीण युकां अध्यक्ष जयंत देशमुख,कांग्रेस नेत्री नीलू ठाकुर,कांग्रेस नेता
इलियास चौहान, जितेंद्र राठी,कुणाल तिवारी, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, अलावा हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी गई है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…