• August 31, 2023

मुख्यमंत्री के गृह जिले में टिकट को लेकर बवाल जारी, पीसीसी अध्यक्ष से फिर शिकायत

मुख्यमंत्री के गृह जिले में टिकट को लेकर बवाल जारी, पीसीसी अध्यक्ष से फिर शिकायत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले की दुर्ग विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर बुधवार को एक बार फिर बवाल हुआ। इस बार जिला अध्यक्ष गया पटेल द्वारा गुपचुप बैठक बुलाए जाने को लेकर हंगामा मचा। अचानक सर्किट हाउस में बैठक एक दी गई और दावेदारों को इसकी खबर तक नहीं दी गई। बैठक पीसीसी के निर्देश पर किन्हीं तीन नामों पर सहमति बनाकर सूची तैयार करने बुलाई गई थी। दावेदारों ने आरोप लगाया कि किसी एक दावेदार के इशारे पर अन्य दावेदारों को खबर नहीं दी गई। इस पर दावेदारों और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि यह पार्टी के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। इसे लेकर पूरे दिन हंगामा मचता रहा।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस खेमे में टिकट के दावेदारों की
चयन प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। इसे लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग की बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कुछ खास चुनिंदा कांग्रेसियों को ही आमंत्रित किया गया था। यह खबर दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों तक पहुंची। जिससे दावेदारों ने भी फौरन सर्किट हाउस में दस्तक दी। दावेदारों के पहुंचने से बैठक में मौजूद कुछ खास चुनिंदा कांग्रेसी सन्न रह गए। इस दौरान टिकट के दावेदारों ने बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई, लेकिन बैठक में मौजूद कांग्रेसियों द्वारा गोलमोल जवाब देकर दावेदारों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज टिकट के दावेदारों ने इस बैठक को विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज से शिकायत की गई है। दावेदार ऋषभ जैन(बाबू), संजय धनकर के अलावा अन्य दावेदारों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों की सूची तैयार करने जिला कांग्रेस कमेटी को 26 अगस्त से 29 अगस्त के बीच बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया था, लेकिन दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अवकाश के दिन आनन-फानन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की कांग्रेस कमेटी के अधिकांश पदाधिकारियों को सूचना नही दी गई और न ही टिकट के दावेदारों
को सूचना देना उचित समझा गया। दावेदारों ने बैठक को अवैधानिक बताते हुए कहा है कि बैठक में एक दावेदार के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया है। जिससे शहर जिला कांग्रेस कमेटी की यह बैठक संदेह के दायरे में आ गई है। दावेदारों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज से मामले में कार्यवाही कर टिकट के दावेदारों के साथ न्याय करने की मांग की है।

वोरा के करीबी हैं गया पटेल, निष्पक्षता से काम नहीं करने का आरोप

जिला अध्यक्ष गया पटेल वर्तमान विधायक अरुण वोरा के करीबी हैं। इस वजह से उन पर निष्पक्षता के साथ काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। नाम चयन को लेकर किसी एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर काम करने का भी आरोप लग रहा है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…