• September 22, 2023

महाराजा गुहा निषाद राज चौक बनेगा, विधायक ने भूमिपूजन किया

महाराजा गुहा निषाद राज चौक बनेगा, विधायक ने भूमिपूजन किया

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

महाराजा गुहा निषाद राज चौक निर्माण और समाज भवन भूमि पूजन कार्यक्रम कल स्थानीय टाउन हाल बेमेतरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम 1:00 बजे दोपहर से प्रारंभ हुआ जिसमें निषाद समाज के सभी कार्यकर्ता बंधु जिला कार्यकरणी के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ अरपा पैरी की धार गीत से शुरुआत हुई ,बरसते पानी में समाज के लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में सामाजिक समरसता देखने को मिली अतिथियों का केवट समाज द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।भूमि पूजन पश्चात सभा को क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा संबोधित किया गया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू ,नगर पालिका सभापति मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष निषाद समाज दिलीप निषाद ने संबोधन भाषण दिया पूर्व प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद ने अपने वक्तव्य में निषाद समाज की गौरवशाली इतिहास को बताया इस तरह से कहा कि मछुआरा निषाद केवट समाज सशक्त और संपन्न हो रहा है और सतयुग द्वापर त्रेता युग से लेकर आज तक समय अनुसार आज निषाद समाज प्रभु श्री रामचंद्र और मछुआरा समाज के आराध्य श्रींगेरपुर महाराज गुहा निषाद राज की मित्रता को बहुत ही मार्मिक प्रसंग के माध्यम से याद करते हैं। जब किसी की समस्या होती है तो सबसे पहले वह अपने मित्र को याद करते हैं। इस तरह कैसे वे प्रभु रामचंद्र के 14 वर्ष की वनवास में अपने निषाद राज महाराज को जिन्होंने श्रींगेरपुर क्षेत्र में रुके हुए थे, और गंगा पार निषाद केवट ने कराया। वर्तमान समय में केवट समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। इसलिए सबको बाल्मीकि रामायण का अध्ययन करना जरूरी है ऐसा कहा शिक्षा के क्षेत्र में स्वालंबन के साथ-साथ क्षेत्र समाज के प्रत्येक लोग आत्मनिर्भर बने सामाजिक क्षेत्र में पर्यावरण को सुरक्षित रखें प्लास्टिक का उपयोग बंद हो बोरिया परिक्षेत्र में समाज के लोगों द्वारा स्वयं के विकास से सामाजिक भवन का निर्माण ग्राम खैरझिटी,ग्राम पौसरी में किया गया जो अत्यंत सराहनीय है ।राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आगे बढ़ने की आवश्यकता निषाद समाज महसूस कर रहा है आज समाज की बातों को शासन प्रशासन सुन रहा है और मांगों को पूरा कर रहा है यह सब मछुआरा समाज की एकता के कारण ही है । जिसे निरंतर बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है भारतीय संसद द्वारा सर्वसम्मति से 33 परसेंट महिला आरक्षण बिल को पास किए जाने पर नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा देश कैसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृ शक्ति का सम्मान किया और आने वाले समय में भारतीय संस्कृति को सुरक्षित करते हुए भारत वर्ष विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है ऐसा कहा ।समाज जिला स्तरीय सामाजिक छात्रावास हेतु जमीन 6525 वर्ग फुट बेरला रोड गुनर बोड में समाज के नाम से आवंटित हुआ है जिसके लिए राशि स्वीकृत की मांग 50 लाख रुपए किया गया जिसे बहुत ही जल्द जारी करवाने की बात क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा किया गया है। परपोड़ा एवं कतेली निषाद समाज भवन में नलकूप खनन की स्वीकृति हेतु घोषणा किया गया है वार्ड नंबर 6 मोहभट्टा में 15 लाख रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन हुआ ।वार्ड नंबर 5 गार्डन के पास महाराजा गुहा निषाद राज और प्रभु श्री रामचंद्र की गला मिलते चौक निर्माण का क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू ,नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचूराम साहू, प्रदेश पूर्व प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ निषाद समाज बोधी राम निषाद , मोहभट्टा पार्षद धरम वर्मा, नगर पालिका सभापति मनोज शर्मा ,प्रदेश संगठन सचिव अशोक निषाद ,जिला अध्यक्ष दिलीप निषाद एवं अन्य अतिथियों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम इनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगरपालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय पार्षद गण मिंटो नामदेव, राजू साहू, नीतू कोठारी ,नरेंद्र निषाद, शिव निषाद, कंसराम निषाद ,राजेंद्र निषाद, रामदिल निषाद ,राम अवतार निषाद, टीकू निषाद ,ज्ञान प्रसाद निषाद, रेवाराम निषाद, दुखम निषाद , विकास निषाद, रेवाराम निषाद ,दुखम निषाद ,विकास निषाद, राजकुमार निषाद ,महेश निषाद , घसिया निषाद, बलराम निषाद ,देव प्रसाद निषाद, सीताराम निषाद, वीरेंद्र निषाद ,जेड धीवर, धन सिंह निषाद, गोरेलाल निषाद ,बुधारू निषाद, रामलाल निषाद ,परदेसी निषाद ,फागु निषाद, समस्त परीक्षेत्रीय अध्यक्ष जिला पदाधिकारी समस्त समाज के आए गणमान्य माताएं बहने उपस्थित रही मंचसंचालन मीडिया प्रभारी मनोज निषाद ने किया एवं आधार आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष कमलेश निषाद ने किया कार्यक्रम 4:00 बजे समाप्त हुआ यह कार्यक्रम टाउन हॉल कांटेली बेमेतरा में कल 1:00 बजे दोपहर से प्रारंभ हुआ था मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा और अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू विशिष्ट अतिथि पार्षद धरमवर्मा सभापति मनोज शर्मा पूर्व प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज बोधी राम निषाद प्रदेश संगठन सचिव अशोक निषाद जिला अध्यक्ष दिलीप निषाद की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ हुआ।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…