• April 14, 2023

जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने निकाली वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी पद यात्रा

जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने निकाली वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी पद यात्रा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने निकाली वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी पद यात्रा*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल ग्रेवाल, सहप्रभारी प्रियंका सारसर एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा 14 अप्रैल को संध्या, 5 बजे समस्त जिला मुख्यालय में *वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी* कार्यक्रम आयेजित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा,दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख,भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर के नेतृत्व में वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी यात्रा निकाली गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा,दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन वर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा समेत समस्त सीनियर नेताओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के बारे में जिला अध्यक्षों ने बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है। विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी जी के साथ केंद्र सरकार बदले की भावना के तहत कार्यरत है। भारत मे कांग्रेस ने लोकतंत्र को स्थापित किया है और अब इस हिटलर शाही के खिलाफ युवक कांग्रेस निर्णायक लड़ाई लड़ेगी एवं प्रदेश एवं केंद्र में पुनः कांग्रेस सरकार आएगी। युवाओं ने मोदी के छल को पहचान लिया है।

कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी इंदु वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गण अर्जुन शर्मा,पलाश लीमेंश,अजीत यादव जिला उपाध्यक्ष रतनदीप कशेर,राजा अली,गोल्डी कोसरे,महासचिव पृथ्वी चंद्राकर,राहुल राजपूत,सत्या प्रकाश कौशिक, खुमन निषाद, तूकेश्वर साहु, यशवन्त देशमुख, जयंती महानद, विकास साहु,स्टेट कॉर्डिनेटर चिराग शर्मा, अमन दुबे,अमोल जैन,पीयूष श्रीवास्तव,रोनित रॉय,सुनील यादव,शुभम रत्नाकर, अमोल जैन,तनीश पाटनी,अनिल सोनी,यश बाकलीवाल,रामा वर्मा,विक्रांत ताम्रकार,अनिल देशमुख,अभय दुबे, भूपेश सेन, मेहूल सहित सैकड़ों की तादाद में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…


Related News

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव, वोरा ने कहा – सोई हुई सरकार को जगाएंगे

कांग्रेस करेगी न्याय की हुंकार, प्रदेश में अपराधों और असुरक्षा के विरुद्ध…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग । छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते…
विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

विधायक गजेन्द्र यादव का जनसंपर्क, धमधा रोड में बनेगा सड़क और नाली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विधायक गजेन्द्र यादव आज मॉर्निंग विजिट में सिकोला वार्ड पहुँचे और जनता से…
गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया

गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी व रूआबांधा में स्थानीय ग्रामीण साहू…