- August 27, 2023
ताम्रध्वज के बयान के बाद बवाल, पार्टी हाई कमान ने किया तलब, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया इसे अनुशासनहीनता, देखिए पूरी खबर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के एक दिन पहले दुर्ग के एक निजी होटल में आयोजित संकल्प शिविर में दिए बयान के बाद से पार्टी ने बवाल मच गया है। खबर है कि इस घटना के बाद पार्टी हाई कमान ने पार्टी के कुछ नेताओं को तलब किया है। इधर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता बताया है। उन्होंने इस मामले को लेकर गृहमंत्री की शिकायत तक की है। बता दें कि गृहमंत्री ने कहा था कि अरुण वोरा को चुनाव में जीत दिलाना उनके पिता मोतीलाल वोरा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने दुर्ग शहर विधानसभा से अरूण वोरा को अगामी चुनाव में जीताने का संकल्प कर दिया। उन्होने स्व मोतीलाल वोरा के दौर को याद करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अरुण वोरा को जीताकर स्व मोतीलाल वोरा को सच्ची श्रध्दांजलि देंगे। बता दें कि पार्टी ने तय किया है कि हर विधानसभा से कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी कर सकता है। उसे अपने ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद ब्लाक से 5 नाम और इस पर चर्चा कर जिले से 3 नाम पीसीसी को भेजे जाने हैं, इसके बाद किसी एक पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। लेकिन दुर्ग सीट पर पार्टी के निर्णय से पहले ताम्रध्वज ने अरुण वोरा को अघोषित रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ऐसे में दुर्ग से दावेदारी करने वाले 21 कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई है। उनका कहना है कि इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। इस घटनाक्रम के बाद नए सिरे से दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर सीट के प्रत्याशी को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है।
शिवनाथ नदी के पास स्थित उक्त होटल में कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छग प्रभारी कुमारी शैलजा नहीं पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा विगत पन्द्रह साल शासन कर चुकी है। इसके पूछे उन्होंने तर्क दिया कि उनका मैनेजमेंट पन्ना प्रभारी का उल्लेख किया। गृहमंत्री ताम्रध्वाज साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि ऐन चुनाव के समय ही मतदान सूची बनाने जैसी जानकारी देने की नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होने इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे 51 योजनाओं के बारे में जानकारी दी।