- December 26, 2022
पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा की प्रतिमा के अनावरण में दुर्ग आएंगी कांग्रेस की छग प्रभारी शैलजा, अरुण वोरा ने की मुलाकात
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कु शैलजा के प्रथम राज्य आगमन पर उनसे सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान वोरा ने संगठनात्मक चर्चा करने के अलावा उन्हें श्री मोतीलाल वोरा के प्रतिमा अनावरण हेतु आमंत्रित भी किया। प्रदेश सरकार के क्रियाकलापों एवं जनकल्याण की योजनाओं के बारे में बताते हुए वोरा ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य की पुरातन सभ्यता सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ ही नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं सुलभ सुराज में पूरे देश मे अव्वल है। उन्होंने प्रभारी को बताया कि अन्नदाताओं को ना सिर्फ धान का बल्कि कई अन्य फसलों के लिए सर्वाधिक समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, आदिवासी क्षेत्रों में वनोपजों की खरीदी, भूमिहीन मजदूर न्याय, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्रदेश की जनता लगातार आर्थिक रूप से सशक्त एवं सम्पन्न हो रही है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश एवं मॉडल बन कर उभरा है, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय, कॉलेज खोले जाने एवं शासकीय अस्पतालों में लगातार सुविधाओं के विस्तार आधुनिकीकरण व धन्वंतरि सस्ती दवा दुकानों से ना सिर्फ आम जनता को स्तरीय सुविधाएं एवं बचत प्राप्त हो रही है बल्कि निजी क्षेत्रों की मनमानी पर भी रोक लगी है। राम वनगमन पर्यटन परिपथ, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसे कार्यों से प्रदेश वासियों को पुरखों के गौरव का आभास हुआ है। लगातार शासकीय पदों पर भर्ती एवं राजीव युवा मितान जैसी योजनाओं के कारण सम्पूर्ण देश मे सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में दर्ज की गई है। अब चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ आईटीआई की पहल की गई है जिससे लाखों युवा लाभान्वित होंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ ही हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार वैश्विक पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही है। कु शैलजा ने वोरा को बधाई देते हुए श्री मोतीलाल वोरा के प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने आश्वस्त किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद थे।