- November 22, 2022
दुर्ग में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, 3 दिन में 7 से बढ़कर 20 हो गए
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग में हैं। पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। संक्रमितों की संख्या जहां 7 रह गई थी, वह बढ़ कर 20 हो गई है। प्रदेश में इस समय 38 एक्टिव केस हैं, जिसमें राजधानी रायपुर में 4 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा दंतेवाड़ा में 2, बिलासपुर, महासमुंद और कबीरधाम में 1-1 और बलोदाबाजार, धमतरी और बालोद में 3-3 एक्टिव केस हैं। दुर्ग में अब तक कोरोना से 1913 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर अचानक से कोरोना के मामले बढ़े हैं। हेल्थ विभाग संक्रमितों की संख्या में नजर बनाए रखे हुए हैं।