- May 18, 2023
एआईपीसी के शहर अध्यक्ष दीपक जैन के जन्मदिन पर विधायक, महापौर और क्षितिज चंद्राकर ने दी बधाई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस दुर्ग सेंट्रल अध्यक्ष दीपक जैन इन दिनों युवा कांग्रेस की टीम तैयार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के निर्देशन में वे काम कर रहे हैं। उनकी कार्यप्रणाली और कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही उन्हें दुर्ग शहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में और कांग्रेस के पक्ष में अभी से उन्होंने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। हर वार्ड में युवाओं को जोड़ने का काम वे कर रहे हैं। गुरुवार को उनका जन्मदिन है, जन्मदिन सेलिब्रेट करने बड़ी संख्या में युवा पदमनाभपुर स्थित क्षितिज चंद्राकर के कार्यालय पहुंच रहे हैं। दीपक के जन्मदिन पर क्षितिज के अलावा विधायक अरुण वोरा, दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल, सीपीसी के प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गभने, सचिव फिरदौस खान, दुर्ग साउथ के अध्यक्ष पृव्थी चंद्राकर, प्रदेश समन्वयक भुवनेश्व साहू, सोशल मीडिया प्रदेश के चेयरमेन अनूप वर्मा, पलाश देवांगन, बिंदु सिंग राजपूत आदि ने बधाई दी है।