- April 28, 2023
संगी हो जय जोहार… 1 मई दिन सोमवार हे बोरे बासी दिवस, तो तैयार हो जाओ बासी खाय बर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को गांव गांव तक पहुंचाने छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। इसे लेकर दुर्ग में एक बड़ा और भव्य संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। संगठन के दुर्ग सेंट्रल अध्यक्ष दीपक जैन और उपाध्यक्ष चंद्रमोहन गभने ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। उनके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री अनिल भेड़िया, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई मेयर नीरज पाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा संगठन के प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, अनूप वर्मा, पृथ्वी चंद्रकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। क्षितिज चंद्राकर ने कहा कि बोरे बासी दिवस मनाया जाना हम सभी छत्तीसगढ़ी लोगों का सम्मान है, जो हमारे मुख्यमंत्री ने किया है। कार्यक्रम पद्मनाभपुर स्थित क्षितिज चंद्राकर के कार्यालय में होगा। तो संगी हो जय तैयार हो जाएं…बोरे बासी दिवस म शामिल होए बर। हमर छत्तीसगढ़ महतारी अउ किसनहा बनिहार मन के सम्मान म हमर संस्कृति अउ परंपरा ल आगु बढ़ाए बार, सब जुर मिल ये तिहार ल मनाना हे, अउ हमर माटी के महक ल जन जन तक पहुंचाना हे… कार्यक्रम के समय बिहिनिया 11:00 बजे MIG SM -10 के सामने दुर्ग, स्वामी विवेकानंद भवन के पाछु। आपके अगोरा म, आपके बाट जोहत