- May 25, 2023
महापौर के प्रयासों से 4 नये मोटर पंपो को खरीदने 1.60 करोड़ रूपये का स्वीकृति:शीघ्र मोटर पंप बदलना प्रारंभ किया जाएगा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-महापौर के प्रयासों से 4 नये मोटर पंपो को खरीदने 1.60 करोड़ रूपये का स्वीकृति:शीघ्र मोटर पंप बदलना प्रारंभ किया जाएगा:
दुर्ग/ 24 मई/नगर निगम के क्षेत्र सीमा अंतर्गत शहर समस्त 60 वाडों के प्रत्येक घर में अमृत मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए 153 करोड़ की योजना स्वीकृत कर डीपीआर D.P.R. तैयार किया गया, जिसके अंतर्गत पानी टंकी, पाईन लाईन व नये नल कनेक्शन इत्यादि को शामिल किया गया था,जो भा.ज.पा. शासन कार्यकाल के दौरान पूर्व महापौर के मार्गदर्शन मे व उस समय के एमआइसी मेम्बरों के सहमति से किया गया, जो प्रारंभ भी हो गया,पूर्व की टंकियों के अलावा 6 नई टंकियाँ बननी शुरू हुई किन्तु उन टंकियों को भरने के लिए न तो फिल्टर की क्षमता बढ़ाई गई और न ही शिवनाथ नदी इन्टेकवेल मोटर पम्पों की क्षमता बढ़ाई गई,इस कारण से टकियां भर नहीं पा रही है। ऐसी गंभीर लापरवाही के कारण अनेक वार्डो के नागरिकों को पानी की समस्या के जूझना पड़ रहा है।इस समस्या के निराकरण के लिए अमृत मिशन में किसी तरह का अतिरिक्त बजट भी नहीं होने के कारण वित्तीय समस्या बन गई थी.चूंकि नदी के मोटरों की क्षमता बढ़ाया जाना अति आवश्यक था, जिसके लिए विधायक अरुण वोरा के मंशानुरूप एव महापौर धीरज बाकलीवाल,प्रभारी संजय कोहले के अथक प्रयास से डीएमएफ ( D.M.F ) के माध्यम से 1.60 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई व 4 नग मोटर पम्पों को बदलने के लिए खरीदने की प्रक्रिया पूर्ण कर कम्पनी को तत्काल प्रदाय करने की आदेश दी जा चुकी है।जो शीघ्र ही एक दो माह के भीतर नगर निगम को मिल जायेगा व एक-एक कर बदलना प्रारंभ किया जावेगा। तत्पश्चात् सभी टंकियां पर्याप्त मात्रा में भरा जा सकेगा। व सभी नागरिकों को भरपूर पानी मिलने लगेगा।इसके अलावा अनके वार्डो में पाईप लाईन को नल कनेक्शन को डीपीपी D.P.P. में शामिल नहीं किया गया है।जिससे अनेक वार्ड पानी से वंचित हो रहे हैं। उनके समस्या का निदान के लिए अतिरिक्त योजना तैयार कर राशि के लिए शासन को लिखा गया है. शीघ्र प्राप्त होते ही शेष बचे पाईप लाईन व नल कनेक्शन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।कहने का अर्थ है कि,अमृत मिशन योजना को बिना भेदभाव व सही ढंग से गंभीरता पूर्वक विचार करके बनाया जाता तो वर्तमान में समस्या नहीं होती, इनकी गंभीर गलती की सुधार करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास किया जा रहा है।इन्हें भी समझ में आ गया कि अतिरिक्त राशि प्राप्त कर 4 नग मोटर पम्प शीघ्र उपलब्ध होते हैं पानी का समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। इसलिए श्रेय की राजनीतिक कर रहे है। हमारी सरकार व परिषद बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।वही पूर्व पार्षद विजयंत पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 05 मरार पारा अन्य वार्डो से ऊँचाई में बसी हुई है।जबकी आस पास क्षेत्र वार्डो नीचे स्तर पर बसा गया है।वार्ड क्रमांक 05 में पहले पानी की समस्या थी।उन्होंने बताया कि जबसे नवनिर्माण पानी टंकी शुरू किया गया है पर्याप्त मात्रा में वार्ड नागरिको को मिल रहा है।