- January 12, 2024
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मिले बाकलीवाल, जिले की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। प्रभारी बनने के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा था। इस दौरान दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने उनसे मुलाकात की। जिले की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी चयन से लेकर पार्टी की जीत के लिए राजनीति कार्ययोजना बनाने का काम शुरू हो चुका है। अलग अलग जिम्मेदारी दी जा रही है। पार्टी को एकजुट करने के साथ रणनीति बिसात भी तैयार् की जा रही है। चर्चा के दौरान पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद उपस्थित थे।