• March 9, 2024

गजेंद्र और धीरज साथ में…महमरा घाट पर शिवरात्रि पूजन में शामिल हुए

गजेंद्र और धीरज साथ में…महमरा घाट पर शिवरात्रि पूजन में शामिल हुए

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज शिवनाथ नदी स्तिथ महमारा घाट पर शहर विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ तट में भगवान शिव की अराधना व महाआरती के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया वही इस आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं सभापति राजेश यादव,प्रभारी अनूप चंदनिया के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित शिवनाथ नदी की महाआरती कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होनें बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए भी दी।महावशिवरात्रि पर्व के अवसर उन्होनें पूरे शहर वासियों की ओर से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर कहा कि उनकी कृपा आर्शीवाद हम सब के ऊपर बनी रहे। मनुष्य जीवन में आये हैं पिछले जन्म में अच्छा कार्य का यह प्रतिफल मिला है। इस जीवन में आने पर अच्छे कार्य का मौका मिला है। इस जीवन में अच्छा कार्य करेगें तो अगला जीवन भी मनुष्य योनी में होगा। हम सब यहाॅ आज संकल्प लेते हैं कि प्रदेश और शहर में शांति सदभाव का वातावरण बना रहे ऐसा कार्य हम हमेशा करेगें।शिवनाथ तट पर आयोजित कार्यक्रम और व्यवस्था के लिए विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारियो को बधाई और शुभकामनाएं दिया। विधायक एवं महापौर ने इस शानदार योजना के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग टीम,पुलिस विभाग, और जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी। उन्होनें कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा हो ऐसा कामना करते हैं,भोले बाबा की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे।नगर निगम जन संपर्क विभाग के थान सिंग यादव और राजू बक्शी में इस संबंध में बताया की शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध, दही, नीले फूल,शमी पत्र, बिल्व पत्र और भांग अर्पित कर मनोकामनापूर्ति की प्रार्थना की शिव दर्शन के लिए लगा शिवभक्तों का तांता,शिवनाथ नदी सहित शहर के शिवालयों व देवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने श्रद्धालुओं को
महाप्रसादी वितरण किया।
हजारों भक्तों के साथ विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सुबह नदी तट पर स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।शिवनाथ तट पर लगा मेला,शिवनाथ तट पर नगर निगम प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले में पूजा-पाठ की सामग्रियों के साथ खाने-पीने व उपयोगी सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए थे। निगम की ओर से मेला स्थल पर पानी व सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मेले का आनंद लिया विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की प्रार्थना की।हिम शिवलिंग रहा आकर्षण नगर निगम प्रशासन द्वारा मेले को आकर्षण बनाने के लिए शिवनाथ नदी में पानी के भीतर विशाल हिम शिवलिंग बनाया गया था। शिवलिंग का निर्माण स्थानीय कलाकारों ने किया था। हिम शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हिम शिवलिंग के अलावा भक्तों ने पुराने मंदिर में भी पूजा अर्चना की।इस अवसर पर कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अनूप चंदानियाॅ,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,भोला महोविया,जमुना साहू,विजेंद्र भारद्वाज,श्रद्धा सोनी,बिमलेश्वरी निषाद, उपआयुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,विनोद मांझी,मोहित मरकाम,चंदन मन्हारे,थानसिंग यादव,शुभम गोइर एवं आदि मौजूद रहे।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…