• December 18, 2022

इन चार सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का लोहा मनवाया; बाकलीवाल

इन चार सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का लोहा मनवाया; बाकलीवाल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार साल के कार्यकाल में न सिर्फ अपने प्रशासनिक कौशल और वित्तीय प्रबंधन का लोहा देश और दुनिया में मनवाया है, बल्कि नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता का नया आयाम भी रचा है। कोविड संकटकाल में दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों की मदद करने, ट्रेन से मुफ्त में घर वापस लाने, पैदल चलकर दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों, नागरिकों को भोजन, वाहन आदि की सहायता सुलभ कराने जैसी योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया है कि वे सही मायनों में जननायक हैं।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूपेश सरकार के चार साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा कार्यकाल बताया है। धीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने चार साल में ने न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का यश बढ़ाया है। राज्य की कई योजनाओं का अध्ययन न सिर्फ दिल्ली के योजना विशेषज्ञ और विभिन्न राज्य कर रहे हैं, बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भी इस योजना की स्टडी की जा रही है।

धीरज बाकलीवाल ने कहा कि भूपेश बघेल ने किसानों, आदिवासियों, मजदूरों के हित में योजनाएं बनाई हैं तो दूसरी ओर हाफ बिजली बिल योजना को लागू कर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को भारी-भरकम बिजली बिल के खर्च से राहत दी है है। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से मोबाईल मेडिकल वैन, हमर लैब, हमर क्लीनिक, श्री धन्वंतरी मेडिकल क्लीनिक योजना, किडनी के गंभीर मरीजों को मुफ्त डायलिसिस जैसी योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को श्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं।

बाकलीवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक लाख टन से ज्यादा धान खरीदा जा रहा है। प्रदेश सरकार की नीतियों से किसान, आदिवासी, ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी, उद्योगपति खुश हैं। साल में कई महीनों तक राईस मिलें बंद होने के कारण कई महीने तक ट्रांसपोर्टेशन बंद रहने और एफसीआई, नान और वेयर हाऊस के मजदूरों को काम नहीं मिलता था। आज भूपेश सरकार की नीतियों के कारण आज पूरे वर्ष भर न सिर्फ राईस मिलें और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चालू रहती हैं, बल्कि इनसे मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की जनसेवा का सिलसिला इसी तरह सालों-साल चलता रहे, यही कामना है।

धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने में भी भूपेश सरकार के कार्य मील का पत्थर माने जा रहे हैं। शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट करने की दिशा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम व हिंदी मीडियम स्कूलों को देश के कई राज्यों ने मॉडल माना है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद कालेज, हार्टीकल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। इसी तरह पूरे प्रदेश में शानदार पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं, इससे पहले किसी भी कार्यकाल में इतनी पर्यटन सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई।

धीरज ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में किसानों से सर्वाधिक मूल्य पर धान खरीदी, कर्जमाफी, सिंचाई कर माफी से धरती के अन्नदाता समृद्धि की राह पर चल पड़े हैं। पूरे प्रदेश में गौठानों में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के माध्यम से स्वसहायता समूहों और युवाओं को रोजगार देने की अभिनव पहल से ग्राम स्वराज का महात्मा गांधी का सपना पूरा किया जा रहा है। आदिवासियों, मजदूरों के हित में बेहतरीन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, उससे उनकी आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…