• April 11, 2023

मुख्यमंत्री के करीब आए दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल, शहर में विकास कार्यों के लिए घोषणाओं की झड़ी

मुख्यमंत्री के करीब आए दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल, शहर में विकास कार्यों के लिए घोषणाओं की झड़ी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भेंट मुलाकात के दौरान दुर्ग शहर में विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहजता से महापौर धीरज बाकलीवाल की मांगों को स्वीकार किया। विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। इधर दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीब आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके चलते ही शहर को कई विकास कार्यों की सौगात मिली है।

विधायक व महापौर ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बोरसी और पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोलने, दुर्ग नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण करने और शहर के विभिन्न वार्डाें में बैडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराने की घोषणा की है। जेल तिराहा से मिनीमाता चौक तक फोरलेन सड़क और बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराने, मुक्तिधाम का उन्नयन कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य, मटन-मछली मार्केट का पुनर्निर्माण, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण, शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार, शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण सहित बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली और विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की घोषणा की है।
इन विकास कार्यों की स्वीकृति देने के लिए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।

पिछले कुछ समय से चल रहा फोटो हटाने का खेल

इधर शहर में दो बड़े नेताओं के बीच शीत युद्ध को लेकर खासी चर्चा है। पिछले दिनों पंचशील नगर में बेरोजगारी भत्ता आवेदन की स्कूटनी चल रही थी। कुछ फोटो भी ली गई, जब मीडिया में इसे भेजने की बारी आई तो एक ने दूसरे नेता की फोटो ही काटकर भेजनी की कोशिश की। हालंकि वे इसमें सफल नहीं हो सके, लेकिन इसकी चर्चा दोनों नेताओं के समर्थकों में खासी हो रही है। पहले की तरह अब ये दोनो नेता साथ में भी नजर नहीं आते।

 


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…