• January 6, 2023

3 साल में दुर्ग महापौर ने विकास की लिखी इबारत, वैसा 15 साल में भाजपा सरकार में देखने को नहीं मिला:महापौर

3 साल में दुर्ग महापौर ने विकास की लिखी इबारत, वैसा 15 साल में भाजपा सरकार में देखने को नहीं मिला:महापौर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल की शहर सरकार ने शानदार 3 साल पूरे कर लिए हैं। उनके कार्यकाल में शहर विकास की कई इबारत लिखी गई। अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने अपने पार्षद साथियों की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया। इस वजह से वे उनकी पहली पसंद बने हुए हैं। 6 जनवरी को कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं अरुण वोरा के मार्गदर्शन में इन तीन वर्षो में महापौर परिषद् के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये,जिससे शहर की जनता को मूलभूत सुविधा सुगम तरीके से मिलती रही।शहरी सरकार ने राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बड़ी असानी से जनता तक पहुचाने का कार्य किया है।विषम परिस्थिति एवं चुनौतियों का सामना करते हुए हमने किया शहर का सर्वागीण विकास

नगर पलिक निगम दुर्ग में कांग्रेस की सरकार काबीज हुई उस समय निगम का खजाना खाली था जिस पर विशेष ध्यान देते हुए राजस्व वसुली बढाने एवं कोराना जैसे महामारी के दौरान पीडित मरिजो का समुचित स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराना साथ ही निगम के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना एवं दुसरी तरफ नागरिको को मुल भूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए शहर का विकास कार्य कराना इन चुनौतियो का सामना करते हुए निगम सरकार इन तीन वर्ष में अनेको विकास कार्य कराया गया ।महापौर एवं परिषद् तथा सभी जनप्रतिनिधियों ने कोविड़ के समय प्रमुखता से शहर के जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता में आगे आये। देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में जिस समय कठोर लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी, उस समय भी दुर्ग निगम के परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम एमआईसी बैठक में निर्णय लेकर जरूरतमंदो तक कच्चा राशन एवं दिहाड़ी मजदूरो एवं बेसहारा लोगो को पका हुआ भोजन का पैकेट पहुचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया।
शहर का पहला पिकनिक स्पॉट 16 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ठगड़ा बांध जिसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द पूरा होकर शहर की जनता को सौगात मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ी की संस्कृति की झलक हेतु लोककला मार्ग बनाया गया। जो शहर की जनता के लिए आकर्षिक का केन्द्र बना हुआ है।
बेहतर मार्केट की व्यवस्था के लिए इंदिरा मार्केट में व्यापरियों की मांग अनुसार युनिशेड का निर्माण किया गया दुर्ग शहर के मुख्य मार्गो में दुधिया रोशनी हेतु हाईमास्क लाईट लगाया गया।
14 वे वित्त अंतर्गत बड़ी नालियों का निर्माण कार्य जारी हो चुका है। छोटी नालियों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। रेल्वे स्टेशन के पास बर्सो से व्याप्त गंदगी को हटाकर सुन्दर दुर्ग की कल्पना के साथ पेंटिग कार्य कराया गया। दीपक नगर इंग्लिश मिडियम स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शासन की पौनी पसारी योजना के तहत् चबुतरा निर्माण कर पुस्तैनी व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को आबंटित किया गया। इस वर्ष गौरव पथ निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी रोड़ निर्माण कार्य जैसे जनसुविधा के कार्य प्रस्तावित है।शहर की सबसे बड़ी समस्या शंकरनाला निर्माण भी इसी परिसद् के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया। जिससे बरसात के मौसम में बाढ़ की समस्या से जनता को निजाद दिलाई गई।
अमृत मिशन योजना अंतर्गत घर-घर नल कनेक्शन का कार्य किया गया। उच्चास्तरिय पानी टंकियों का निर्माए भी कराये गये।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् 1,98,171 मरिजो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई उपलब्ध कराई गई एवं 36,409 मरिजो का ब्लड टेस्ट कराया गया ।मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान धनवन्तरी योजना के तहत् दुर्ग शहर मे संचालित दो दवा दुकानो के माध्यम से अब तक 68,217 से अधिक लोगो के द्वारा 58 प्रतिशत् छुट में दवाई खरीदी गई जिससे लोगो को 1.23 लाख से अधिक की बचत हुई है ।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत श्री भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छ0ग0 शासन के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा महत्वकांक्षी योजना ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ गोपालक, किसानो के साथ-साथ गोबर बेचने वाले भूमि हिन लोगो का आय का एक श्रोत उपलब्ध कराया गया । इस योजना के माध्यम से जैविक खेती में वृद्धि हो रही है साथ ही महिला स्व0 सहायता समूह आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बड रही है ।
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पुलगांव गोकुल नगर एवं कृषि उपज मंडी में दो गौठन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग 600 आवारा पशुओ का पालन पोषण किया जा रहा है ।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 04 गोबर खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है जहां गोबर खरीदी का कार्य संचालित किया जा रहा है । वर्तमान स्थिति में लगभग 27,400 क्वि0 गोबर खरीदी किया जा चुका है ।
योजना अंतर्गत निकाय क्षेत्र में 340 से अधिक पशु पालको और कृषको से गोबर खरीदी का कार्य कर उन्हे लाभान्वित किया जा चुका है । अभी तक इस योजना में लगभग 54 लाख रूपये का भुगतान पशुपालको और कृषको को किया गया है । जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है ।
योजना अंतर्गत स्व0 सहायता समूह के द्वारा लगभग 2800 क्वि0 वर्मी कम्पोस्ट एवं 1250 क्वि0 सुपर कम्पोस्ट कुल 4050 क्वि0 खाद्य का निर्माण किया जा चुका है । जिससे लगभग 35 लाख रूपये की लाभ की प्राप्ति हुई है।मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत पूरे छ.ग. में दुर्ग निगम दुसरे स्थान पर जारी रखते हुए आज दिनांक तक 5,654 हितग्राहि लाभान्वित हो चुके है। नगर निगम दुर्ग 2021-22 में लगातार दो बार सी0आई0आई0 थ्री आर अवार्ड में पूरे देश में प्रथम स्थान गार्वेज फ्री सिटी के तहत दुर्ग शहर थ्री स्टार प्राप्त कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है । भारत सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त कर दुर्ग शहर को अवार्ड से सम्मानित है । सफाई सुरक्षा चैलेन्ज में दुर्ग शहर को देश में छठवा स्थान की प्राप्ति कर अवार्ड से सम्मानित हुआ है । निगम द्वारा पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था कर साफ सफाई कार्य को बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है ।
इसके अलावा न0पा0नि0 दुर्ग द्वारा उद्यान निर्माण कार्य वार्ड क्र0-60 कातुलबोर्ड, वार्ड क्र0-45 पद्मनाभपुर, वार्ड क्र0-59 नर्सिंह विहार, वार्ड क्र0-13 आर्य नगर, वार्ड क्र0-38 महावीर कॉलोनी, वार्ड क्र0-54 पोटियाकला, वार्ड क्र0-17 जवाहर नगर, पुलगांव नाला डावर्सन नाला तीन वर्ष से लगातार फ्लावर शो, हॉकी, वेट लिफ्टिंग एवं जरूरतमंद खिलाडियो को खेल सामग्री प्रदान की गई ।
आत्मानंद के साथ-साथ चन्द्रशेखर आजाद स्कूल का संधारण एवं नवीनीकरण का कार्य किया गया।कामकाजी महिला छात्रावास 439 लाख, इन्दिरा मार्केट यूनिरोड निर्माण 65 लाख, ठगडाबांध सौन्दर्यीकरण कार्य 70 प्रतिशत् पूर्ण, विद्युत शव दाह गृह 47 लाख, लगभग 3500 लाख के रोड, नाली, डामरीकरण, पेवर ब्लाक, भवन निर्माण, संधारण, डब्लू.एम.एम.सभागार निर्माण कार्य।जाने का बेहतर मॉनिटरिंग।मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत् दुर्ग में 2 स्थानों मे नया बस स्टैण्ड के सामने एवं रायपुर नाका मुक्तिधाम के पास दुकान खोला गया। जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉस नागरिको का मिल रहा है।महापौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया, विद्यायक श्री अरुण वोरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर.एन. वर्मा,सभापति श्री राजेश यादव, महापौर एमआईसी परिषद के सदस्यगण,पार्षदगण व एल्डरमेन व नगर निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी और शहर समस्त नागरिको का आभार व्यक्त किया।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…