• December 30, 2022

डिवाइडर का विरोध बढ़ा, दुकानों के सामने पोस्टर लगाए गए, नहीं माने जिम्मेदार तो धरने की तैयारी

डिवाइडर का विरोध बढ़ा, दुकानों के सामने पोस्टर लगाए गए, नहीं माने जिम्मेदार तो धरने की तैयारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

डिवाइडर को लेकर व्यापारियों का आंदोलन बढ़ने लगा है। पटेल चौक से इंदिरा मार्केट तक व्यापारियों ने दुकान के बाहर विरोध का पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि डिवाइडर की वजह से बाजार का व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है। ट्रैफिक की वजह से लोग बाजार में आना नहीं चाहते। पार्किंग के इंतजाम पहले से नहीं हैं। वहीं डिवाइडर की वजह से हर समय ट्रैफिक जाम की समस्या बन रही है। सड़क काफी सकरी हो गई है। इसे लेकर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है। इसे लेकर व्यापारियों ने बैठक भी की।

व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन, मल्टी स्टोर व कार्पोरेट जगत से प्रतियेगिता जैसी वैश्विक चुनौती के बाद डिवाइडर जैसी स्थानीय समस्या ने अब इंदिरा मार्केट और स्टेशन रोड के व्यापार को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। डिवायडर की वजह से वाहन चालन में होने वाली परेशानी की वजह से दुपहिया व चारपहिया वाहनों से आने वाले ग्राहक अब दूसरे बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं।
व्यापारी का धंधा चौपट, भूखे मरने की नौबत

बैठक में चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई कि कुछ व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर रायपुर और भिलाई में दुकानें संचालित कर रहे हैं। पिछले करीब डेढ़ साल से एेसा किया जा रहा है। इधर व्यापारियों के विरोध को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। 250 से भी अधिक व्‍यपारियों ने डिवाइडर तोड़ने हस्ताक्षर किए। व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। सिटी सेंटर मॉल फरिश्‍ता कॉम्‍पलेक्‍स में यह बैठक हुई।


उग्र आंदोलन की बनी सहमति, धरने पर बैठेंगे व्यापारी
बैठक में अनिल बल्‍लेवार, सुरजीत सिंह सलूजा, बसंत कुमार मोदी, राज आढ़तिया, विनेश वाघेला आदि ने कहा कि डिवायडर हटाने के अभियान का जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। स्‍थानिय जनप्रतिनिधियों, दुर्ग शहर के सभी पार्षदों से व्‍यापारी मिलेंगे। सत्‍ताधरी व विपक्ष दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से व्‍यापारी मिलकर डिवाइडर हटाने में उनका सहयोग व समर्थन मांगेंगे। नगर के जनप्रतनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स और कैट से भी सहयोग लिया जाएगा। इंदिरा मार्केट व स्‍टेशन रोड के हर प्रतिष्‍ठान में डिवाडर हटाओ व्‍यापार बचाओ का बैनर व पोस्‍टर लगाया जाएगा। प्रतिष्‍ठानों में आने वाले ग्राहकों को पम्‍पलेट देकर इस जन आंदोलन से जोड़ा जाएगा। बैठक में दिनेश सुराना, श्रीनिवास शर्मा, जगदीश केवलतानी, टीकमदास मोहनानी, नवीन कमार अठवानी, राजा सेलकाॅम, निलेश खण्‍डेलवाल, किरण पटेल, विनय वर्मा आदि मौजूद थे।

 


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…