- September 7, 2023
गड्ढों वाली सड़कों का दुर्ग शहर, आप समझ लीजिए अपना वोट किसे देना है
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शहर की गड्ढों वाली सड़कों ने शासन की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। गृह मंत्री और लोक निर्माण विभाग के गृह जिले और निवास करने वाले शहर का ये हाल है, तो आप समझ ही सकते हैं। प्रदेश में सड़कों का क्या हाल होगा। बता दें पिछले कुछ सालों से शहर की प्रमुख सड़कों का हर साल डामरीकरण किया जा रहा है। करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन सड़कें एक सीजन भी नहीं टिक रही हैं। सड़क की गुणवत्ता कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही है। कभी डामरीकरण तो कभी पेंच वर्क के नाम पर खस्ताहाल सड़कों के आड़ में कमीशनखोरी का यह खेल जारी है। छोटे से सहायक अभियंता से लेकर एसई और ऊपर के अफसर, मंत्री सब के जेब ने कमीशन पहुंच रहा। इधर जनता खस्ता हाल सड़कों से गुजरने मजबूर है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। कहीं कोई देखने वाला नहीं है। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने होने हैं। अभी से तय कर लीजिए अपना वोट किसे देना है।
खस्ता हाल सड़कों की तस्वीर