- August 12, 2024
भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हुआ दुर्ग शहर, कांवर यात्रा, बाबा भोले के बारात में झूमते रहे महाकाल के भक्त
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
सावन महीने के सोमवार को शिव भक्तों का हुजूम सड़क पर उतरा। सुबह कांवर यात्रा तो शाम को भोले बाबा की बारात में लोग झूमते नजर आए। सुबह 4 बजे से देर रात 10 बजे तक भक्त भगवान की भक्ति में लीन नजर आए।
दुर्ग- शिवनाथ नदी, दुर्ग से अर्धनारेश्वर शिवशक्ति धाम, ग्राम नागपुरा तक बम कांवरिया संघ ढीमर पर दुर्ग द्वारा दुर्ग की सबसे बड़ी जिसमें 2 हजार से ज्यादा कावड़िया कावड़ लेकर चले, आज सावन माह के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जयकारे लगाकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कावंड़ यात्रा से पैदल चलकर सत्तीचौरा पहुँचे कांवड़ियों का स्वागत जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा किया गया।
संस्था के आशीष मेश्राम ने बताया कि दुर्ग में सोमवार को हजारों की संख्या में बम कावरिया संघ ढीमर पारा दुर्ग द्वारा जीवन दायनी शिवनाथ नदी, दुर्ग से कांवड़ लेकर आए कांवडिय़ों का सत्तीचौरा में जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा स्वागत किया गया, पैदल चल रहे कांवड़ियों के सत्तीचौरा में पहुंचते ही धर्मप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा गंजपारा गूंज उठा..
सत्तीचौरा में कावडिय़ों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, एवं सभी कावडिय़ों को बिस्किट एवं जल का वितरण किया गया..
2 हजार से अधिक कावड़ियों के द्वारा जीवन दायनी शिवनाथ नदी, दुर्ग से कावड़ के द्वारा लाए जल से अर्धनारेश्वर शिवशक्ति धाम, ग्राम नागपुरा में जलाभिषेक किया गया एवं सभी धर्मप्रेमियों के लिए प्रसादी वितरण भंडारा का आयोजन किया गया..
बम कावरिया संघ, दुर्ग द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में विशेष रूप से देखने को मिला कि कांवड़ियों द्वारा जल के साथ साथ देश के अमृत उत्सव का संदेश देते हुए तिरंगा झंडा रखा गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा, यात्रा में हजारों कावड़िया शामिल हुए..
कावडिय़ों के स्वागत में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी राजेश शर्मा अधिवक्ता गोपाल शर्मा प्रकाश सिन्हा राजेश शर्मा मनोज गुप्ता मनीष सेन दिनेश पुरोहित ललित शर्मा आशीष मेश्राम ईशान शर्मा प्रकाश कश्यप सुजल शर्मा सोनल सेन किरण सेन आभा शर्मा चंचल शर्मा सुमन शर्मा रवि राजपूत दीपक ढीमर दुर्गेश यादव बिरजू यादव आशीष गुप्ता गणेश सिन्हा एवं सैकड़ों गंजपारा वासी उपस्थित थे।
चेंबर ने किया जगह जगह स्वागत
दुर्ग नगर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट के पदाधिकारियों जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, दुर्ग इकाई चेयर मैंन पवन बड़जात्या, कैट के दुर्ग इकाई अध्यक्ष मोहहम्द अली हिरानी, प्रहलाद रुंगटा, युवा इकाई अध्यक्ष रवि केवलतानी, महिला इकाई अध्यक्ष पायल जैन ने बताया व्यापरियों के द्वारा भगवान शिव की भव्य बारात का अद्भुत स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल छा गया।
इसी कड़ी में चेम्बर के चेयरमैन पवन बड़जात्या ने बताया की सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है, और इसी अवसर पर नगर के व्यापारीयों ने भगवान शिव की भव्य बारात का आयोजन कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया की सावन का महीना भगवान शिव की आराधना और व्रत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इस माह में शिवजी की बारात का आयोजन उनके विवाह के पवित्र प्रसंग को पुनर्जीवित करता है, जिससे भक्तगणों को उनके आशीर्वाद का अनुभव होता है। शिवजी की बारात में सम्मिलित होना एक आध्यात्मिक यात्रा के समान है, जिसमें श्रद्धालु अपने मन, वचन और कर्म को पवित्र बनाते हैं।
आगे उन्होंने बताया की समाज में इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है, शिवजी की बारात समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का कार्य करती है। इस आयोजन से न केवल धार्मिक भावना का संचार होता है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भाईचारा और सद्भाव का भी विस्तार होता है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना होती है और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण होता है।
आगे महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन ने बताया की इस वर्ष व्यापारी समुदाय ने शिवजी की बारात के स्वागत में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे आयोजन की व्यवस्था की, जिसमें मार्ग को सजाना, श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था करना, और बारात के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल था। नगर के प्रमुख व्यापारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें भगवान शिव की बारात के स्वागत का अवसर मिला। यह आयोजन न केवल हमारी धार्मिक आस्था को प्रकट करता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।”
इस आयोजन में नगरवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही, और सभी ने मिलकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। बारात में पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की गूंज के साथ भक्तगणों ने शिवजी की आराधना की, जिससे पूरे नगर में एक धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।
इस अवसर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा कैट के प्रहलाद कश्यप महावीर लोढ़ा शारदा गुप्ता रुपल गुप्ता किरन बड़जात्या अमर कोटवानी आषीश निमजे नानक जसवानी आषीश खंडेलवाल सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शामिल होकर लोगों का स्वागात किया ।