- August 13, 2024
कलेक्टर के निर्देश पर हुए ट्रांसफर को आरआई गार्गी का चैलेंज, हाईकोर्ट से मिला स्टे, दूसरे आरआई नरसिंग साहू भी पहुंचे कोर्ट
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग जिले में पिछले दिनों थोक में आरआई (राजस्व निरीक्षक) के ट्रांसफर हुए। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर हुए इस ट्रांसफर को डायवर्सन शाखा में पदस्थ गार्गी सत्यनारायण शुक्ला ने हाई कोर्ट में चैलेंज किया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए गार्गी सत्यनारायण शुक्ला को स्थगन आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि गार्गी सत्यनाराण शुक्ला 15 दिन के भीतर कलेक्टर के समक्ष यह अभ्यावेदन प्रस्तुत करे कि आखिर उनका ट्रांसफर आदेश क्यों रोका जाए। कोर्ट ने यह भी कहा है कि दुर्ग कलेक्टर 45 दिनों के भीतर इस मामले का निराकरण करे। बता दें कि इस मामले में रिसाली के आरआई नर्सिंग साहू ने भी कोर्ट में याचिका दायर की है। उनकी याचिकी की सुनवाई 14 अगस्त को होनी है। जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर राजस्व निरीक्षकों की ट्रांसफर सूची जारी की गई थी। इसके बाद से इन राजस्व निरीक्षकों में खासा आक्रोश है, वे इस ट्रांसफर को गलत बता रहे हैं। उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष आपत्ति भी की जा चुकी है। इन सबके बीच डायवर्सन शाखा में पदस्थ गार्गी सत्यनारायण शुक्ला ने हाईकोर्ट में ट्रांसफर को गलत बताते हुए याचिका दायर कर दी। इसमें गार्गी ने छत्तीसगढ़ शासन के अलावा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और तितुरडीह की आरआई प्रतिमा दिल्लीवार को पार्टी बनाया है। बहरहाल कोर्ट ने इस मामले में स्थगन आदेश जारी कर दिया है। गार्गी का ट्रांसफर डायवर्सन शाखा से तितुरडीह किया गया था।
इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रतिवादी के वकील ने दी गई दलील का विरोध किया और कहा कि स्थानांतरण सेवा की घटना है। याचिकाकर्ता एक नया अभ्यावेदन दाखिल करके संबंधित प्राधिकारी के समक्ष अपनी सभी शिकायतें उठा सकता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि जैसा भी हो दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद रिकॉर्ड पर उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन करने और दी गई दलीलों पर विचार करने के बाद इस न्यायालय की राय है कि न्याय पूरा किया जाएगा। याचिकाकर्ता को अनुमति दी जाती है कि इस आदेश की प्रति प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर इस याचिका की प्रति के साथ इस रिट याचिका में प्रस्तुत की गई सभी शिकायतों को उठाते हुए उत्तरदाताओं नंबर यानी दुर्ग कलेक्टर सक्षम प्राधिकारी के समक्ष एक विस्तृत अभ्यावेदन प्रस्तुत करे। ऐसा अभ्यावेदन प्रस्तुत करने पर यह उम्मीद है कि प्रतिवादी नंबर 2 यानी दुर्ग कलेक्टर सक्षम प्राधिकारी उचित आदेश पारित करेंगे। याचिकाकर्ता के मामले पर लागू प्रासंगिक नियमों और कानून के अनुसार हितधारकों को सुनने के बाद 45 दिनों की अगली अवधि के भीतर उक्त अभ्यावेदन पर उचित निर्णय लेंगे। प्रतिवादी के समक्ष दिए गए अभ्यावेदन पर निर्णय होने तक दोनों पक्षों द्वारा आज की स्थिति यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी। इस न्यायालय ने मामले के गुण-दोष पर कोई राय व्यक्त नहीं की है।
अपनी जगहों से हटना नहीं चाह रहे राजस्व निरीक्षक
दुर्ग जिले के अधिकांश राजस्व निरीक्षण अपनी जगह से हटना नहीं चाह रहे हैं। उनका अपना-अपना तर्क है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग के डायवर्सन शाखा में ज्यादा काम है, जहां हमेशा से ज्यादा लेन-देन की खबरें भी आते रही हैं। इसकी शिकायत भी होते रही है। डायवर्सन शाखा आमदनी का एक बड़ा जरिया माना जाता है, जबकि तितुरडीह एक छोटी जगह है। शहर का हिस्सा होने की वजह से हर समय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का दबाव रहता है। आमदनी की गुंजाइश भी कम होती है। इसी प्रकार रिसाली के नर्सिंग साहू के मामले में उनकी पहचान पहले से बनी हुई है। बिल्डर, जमीन माफिया से लेकर सब कुछ पहले से सेट है। कोहका विवादित जगह है। इस वजह से कोहका में कोई जाने को नहीं करता। बहरहाल नर्सिंग साहू की याचिका पर भी 14 को सुनवाई होनी है।
जिले के ये आरआई किए गए थे इधर से उधर
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर द्वारिका प्रसाद परगनिया दुर्ग तहसील से परिवर्तित भूमि (डायवर्सन शाखा) दुर्ग कार्यालय, कोहका से जामगांव आर पाटन, रमेश वर्मा मुरमुंदा से परिवर्तित भूमि कार्यालय दुर्ग, वाइएसएस नारायण सेलूद से रिसाली, व्यासनारायण पावरिया जामगांव आर पाटन से पेंड्रावन धमधा, दानेश्वर साहू परिवर्तित भूमि शाखा से मुरमुंदा, हिरेंद्र क्षत्रीय परिवर्तित भूमि से जामुल, कैलाश साहू परिवर्तित भूमि से नजूल दुर्ग, पवन चंद्राकर परिवर्तित भूमि से वर्क लोड अभिलेख, सोमा चौधरी नजूल से सेलूद, विनय देवांगन नजूल से भू अर्जन, गार्गी सत्यनारायण परिवर्ति भूमि शाखा से तितुरडीह, मीनू राठौर परिवर्तित भूमि शाखा से जुनवानी, प्रतिमा दिल्लीवार तितुरडीह से परिवर्तित भूमि शाखा, पुरेंद्र सिंह कोर्सेवाड़ा अंडा से परिवर्तित भूमि शाखा, रीना सोनी जुनवानी से परिवर्तित भूमि, नरसिंग साहू रिसाली से कोहका, शीतल दास जामुल से अंडा, संतोष राय जामगांव एम से अमलेश्वर, नीलकंठ वर्मा अमलेश्वर से जामगांव एम ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें से कई राजस्व निरीक्षकों ने नई जगह पर पदभार ग्रहण कर लिया है, कुछ अब भी पुरानी जगह पर जमे हुए हैं।