- August 17, 2024
महापौर बाकलीवाल ने दुर्ग निगम कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शहरवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। 15 अगस्त।नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण किया.महापौर ने कहा देश को आजादी दिलाने वालें अमर शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आजादी हमें ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई हैं इसके लिए हजारों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं तब कही जाकर आज हम चैन की सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने शहर के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम के सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया। नगर पालिक निगम दुर्ग के ध्वजारोहरण कार्यक्रम में शामिल महापौर ने कहा कि बहुत ही हर्ष और सौभाग्य की बात है कि 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हम नगर निगम के मुख्यालय में निगम अधिकारियों और कर्मचारियो के बीच झण्डा रोहण कर पर्व मना रहे हैं।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हमारे नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं जो दिन रात मेहनत करते हैं. जिनकी वजह से ही दुर्ग नगर का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदेश में बना हुआ है।हमने बहुत से ऐसे कीर्तिमान आपके सभी के सहयोग से स्थापित किए हैं।मैं आज इस अवसर पर आप सबका अभिवादन करता हूं। कार्यक्रम में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम मुख्य कार्यालय के झण्डा रोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शहर सरकार महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,भोला महोबिया,दीपक साहू,हमीद खोखर,मनीष बघेल,विजेंद्र भारद्वाज,निर्मला साहू व पार्षदगण,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आर के पालिया, वीपी मिश्रा,गिरीश दीवान, जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,भूपेंद्र गोइर सहित निगम अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये आजादी के अमृत महोत्सव 78 वें स्वतंत्रता की बधाई और शुभकामनाए दी। सभापति राजेश यादव ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और शहर व प्रदेश वासियो को आजादी की 78 वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन भवन अधिकारी व उपअभियंता गिरीश दीवान द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन लेखाधिकारी राज कमल बोरकर ने किया।