- August 19, 2024
रक्षाबंधन से एक दिन पहले शिक्षक नगर में युवक की हत्या, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल
ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज।
कोतवाली थाना अंतर्गत शिक्षक नगर में आकाश शर्मा नामक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। इतना ही नहीं मृतक का एक साथी और रिश्तेदार विशाल शर्मा बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि हत्या बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की। उन्होंने राकेश तिवारी, सत्तू देवार, रानू साहू सहित अन्य युवकों के नाम भी बताए हैं, लेकिन अब तक पुलिस ने उन पर अपराध दर्ज नहीं किया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवार उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस चाहती तो पहले ही घटना को रोक सकती थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उनके पति की हत्या हो गई। घटना के बाद आकाश और विशाल बहुत समय तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन कोई उनकी मदद को नहीं पहुंचा।
विशाल की पत्नी ललिता ने का आरोप है कि, राकेश तिवारी और उसके लोगों ने शनिवार रात को भी उसके पति पर हमला किया था। वह दुर्ग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो राकेश तिवारी अपने साथियों के साथ वहां पहले से बैठा था। उसे देखकर वह लोग घबरा गए। महिला ने बताया कि ड्यूटी पर बैठे एएसआई से शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई। इस दौरान राकेश तिवारी ने विशाल और आकाश का मर्डर करने की धमकी भी दी, पुलिस मूकदर्शक की तरह खड़ी रही। विशाल की पत्नी का आरोप है कि दबाव बनाने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। इसके बाद रात करीब 12 बजे राकेश तिवारी अपने साथियों के साथ पहुंचा और घरों में तोड़फोड़ की। घर का दरवाजा और छत तोड़ डाले। अगले दिन रविवार सुबह डरे-सहमे परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। परिजनों का कहना है कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब वे लोग रविवार दोपहर 1 बजे कोतवाली पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने उन्हें भगा दिया। आकाश शर्मा की मां नेहा शर्मा ने बताया कि उसके बेटे पर जो हमला हुआ है, वह पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। आकाश का रानू साहू और नरेश साहू से काफी पहले झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर बेटे की हत्या की गई है। मामले में दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि आकाश शर्मा निगरानीशुदा बदमाश था। उसकी हत्या के मामले में सत्तू देवार और अभिषेक ढीमर मुख्य आरोपी हैं। उनके सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि राकेश तिवारी घटना के समय मौजूद नहीं था। उसका इस वारदात से क्या संबंध है, इसके बारे में भी पुलिस पता कर रही है।