• February 8, 2024

जल जीवन मिशन में अफसरों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला और गड़बड़ी, 14 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, 50 पर कार्रवाई की तैयारी

जल जीवन मिशन में अफसरों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला और गड़बड़ी, 14 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, 50 पर कार्रवाई की तैयारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कामों में करोड़ों का घोटाला और गड़बड़ी हुई है। अफसरों की मिली भगत से पूरा खेल हुआ। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही इसकी परत दर परत खुलने लगी है। ठेकेदारों द्वारा काम के नाम पर खानापूर्ति कर बिल तक पास करा लिया गया। कई जगहों पर काम अधूरा छोड़ दिया गया। घटिया स्तर का काम किया गया। ऐसी लापरवाही बरतने वाले 14 ठेकेदारों को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी  के निर्देश पर ब्लैक लिस्टेड किया गया हुआ। वहीं अफसरों को नोटिस थमाया गया है। खबर है कि पाटन क्षेत्र में काम के दौरान ज्यादा गड़बड़ियां हुईं। इस क्षेत्र से वर्तमान विधायक भूपेश बघेल हैं। उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान ही कार्य में लापरवाही की बात सामने आई है। जिले के 385 गावों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है। 147 गांवों में रिट्रोफिटिंग के अंतर्गत कार्य किया जा चुका है। सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत 238 गांव में शत्-प्रतिशत् कार्य किया गया है। इसके लिए केंद्र शासन ने करोड़ों रुपए जारी किए हैं। राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार में नियमित समीक्षा नहीं हो पा रही थी। सरकार बदलते ही योजना में काम ने जोर पकड़ा है।

कलेक्टर ने बैठक लेकर फटकारा, 7 दिन का अल्टीमेटम

कलेक्टर कक्ष में जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जिले में जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप हर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है। इसके तहत् सभी ग्राम पंचायतों में योजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। कलेक्टर चौधरी ने मिशन के अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारियों से उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा अब तक हुए कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियोंं को फील्ड भ्रमण कर कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को अंतिम नोटिस देने की कार्यवाही कर, ठेके को निरस्त कर, नई निविदा आमंत्रित करने कहा।

मिशन के सभी अफसर फील्ड पर उतरेंगे और जांच कर रिपोर्ट देंगे

कलेक्टर ने मिशन से जुड़े सभी उपयंत्री को अब तक हुए कार्यों का ग्रामवार अद्यतन भौतिक स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे पानी टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कराये। पुराने एडजस्टिंग पाईप लाईन जो नल-जल योजना के तहत लगी है इसकी जांच करा लेवें, खराब होने पर प्रतिस्थापित करें। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी में इंटकवेल निर्माण कार्य रूकना नहीं चाहिए। कार्य में प्रगति लाने वर्क चार्ट बनायी जाए। साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पाईप लाईन विस्तार का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्थान का ध्यान रखते हुए काम निरंतर चलते रहना चाहिए। कलेक्टर ने ईई पीएचई को जल जीवन मिशन अंतर्गत पैनलबध क्रियान्वयन सहायता एजेंसी की बैठक आयोजित कर एक सप्ताह की कार्य ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल परीक्षण प्रयोगशाला की जानकारी ली। उन्होंने जिले की पानी टंकियों की सफाई व क्लोरीनेशन बारिश पूर्व कर लेने के निर्देश दिए। बैठक में ईईपीएचई सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…