• August 30, 2024

महापौर जी इंदिरा मार्केट की तरफ भी नजरें इनायत कर देते, कब्जे हटवाते, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करवाते…

महापौर जी इंदिरा मार्केट की तरफ भी नजरें इनायत कर देते, कब्जे हटवाते, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करवाते…

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

शहर के अलग-अलग हिस्सों में कब्जा हटाने को लेकर निगम ने अभियान छेड़ रखा है। पहले जीई रोड से कब्जे हटाए गए। इसके बाद अब धमधा नाका में कब्जा हटाया जा रहा, वह भी चेहरा देखकर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि धमधा नाका क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से लेकर अंजोरा-नेहरूनगर बायपास पर सड़क के दोनों तरफ 50 से ज्यादा छोटे-बड़े अतिक्रमण हैं। इन पर निगमग के अधिकारी और कर्मचारियों की खासी मेहरबानी है। वजह आप समझ ही सकते हैं, ये मेहरबानी की वजह क्या होगी। राजनीतिक संरक्षण के कारण भी ये अवैध कब्जे हुए हैं, जिन्हें नहीं हटाया जा रहा है। इधर इंदिरा मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या अब भी बनी हुई है। इसे लेकर स्थानीय निवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्हें अब यह नहीं लगने लगा है कि दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल उनकी समस्याओं को लेकर कुछ नहीं करेंगे। जबकि लोगों ने कई बार उन्हें इंदिरा मार्केट के ट्रैफिक जाम की समस्या से अवगत कराया है।

हालात ऐसी है एक किलोमीटर से ज्यादा का पैदल सफर, गा​डि़यां भी रात में लानी पड़ रही

इंदिरा मार्केट, पचरीपारा, मोतीपारा, हठरीबाजार, जवाहर चौक, सदर लाइन, गांधी चौक, गवलीपारा, भोई पारा, पोलसाय पारा, तमेरपारा ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हालत ऐसी हो गई है कि लोगों को घर से एक किलोमीटर दूर तक गा​डि़यां खड़ी कर पैदल ही घर तक पहुंचना पड़ रहा है। रात साढ़े 10 से 12 बजे के बाद वे अपनी गाडि़यों को अपने घर के पास लेकर आ पा रहे हैं। ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह सड़कों पर अवैध पार्किंग​, अतिक्रमण है। जगह-जगह लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसके अलावा सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं। ऑटो और ई-रिक्शे की वजह से भी समस्या सामने आ रही है। ये चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से खड़े होते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत शीला होटल के सामने होती है, जहां सैकड़ों वाहन खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर कहीं कोई कार्रवाई या सुधार निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है। न ही पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर गंभीरता दिखाई है।

व्यापारी और निवासी दोनों परेशान

इंदिरा मार्केट, पचरीपारा, पोलसाय पारा, मोतीपारा, तकियापार, जैन गली,  जवाहर चौक के आसपास रहने वाले और व्यापारी ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने कई बार इस विषय को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल, विधायक गजेंद्र यादव, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या जस के तस बनी हुई है। हर दिन यह परेशानी बढ़ते ही जा रही है। त्योहारी सीजन में इन मार्गों से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है। लोगों ने कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया, तो अब वे घर के बाहर विरोध स्वरूप तख्तियां लगाना शुरू कर देंगे। इसमें लिखा होगा कि ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएं।

इंदिरा मार्केट में रहने का दंश… हर दूसरे दिन रैलियां और जुलूस के बाद घंटों का ट्रैफिक जाम, त्योहर आया नहीं कि सड़क पर सज गई दुकानें, शिकायत ढेरों करें, पर सुनवाई नहीं


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…