- August 31, 2024
शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में ये क्या हो रहा था…देखिए पूरी खबर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्मृतिनगर पुलिस चौकी अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर से वाहन चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 10 लाख कीमत के 11 वाहनों को जब्त किया गया है। इस घटना का मास्टर माइंड आकाश चौरे था। वह पहले रेकी करता था। इसके बाद उसके साथी वाहनों की चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि चौकी स्मृति नगर अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से लगातार मोटर सायकल चोरी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। इसके बाद पार्किंग एरिया के बारे में पूरी जानकारी ली गई, जिन्होंने अपने अन्य साथी सतीश सिन्हा (एम्बुलेंस चालक), अजय चौहान मिलकर योजना बनाये कि पार्किंग एरिया में सैकड़ो गाडी कड़ी रहती है, शंकराचार्य अस्पताल के स्टाफ होने के कारण कोई हम पर शक नही करेगा योजनाबध्द तरीके से आकाश चौबे एवं उसके साथी मिलकर पार्किंग में खडी मोटर सायकल का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे एवं अपने जान पहचान वालो को सस्ते दामो में बेच देते थे। इस प्रकार उक्त आरोपियों द्वारा करीब 08-09 माह में 11 नग मोटर सायकल चोरी किये है जिसमे से 05 गाड़ियों की बिक्री कर चुके थे, 03 गाडी उमेश कुमार साहू ग्राम राहुद जिला बालोद, 02 गाडी सूरज साहू ग्राम देवपुरा गंडई जिला खैरागढ़ के पास बिक्री किये थे जिनके कब्जे से बरामद किया गया है। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चौकी स्मृति नगर के कुल 07. प्रकरणों में 11 नग मोटर सायकल जब्त किया गया।
आरोपियों में आकाश चौबे पिता बलराम प्रसाद चौबे म्र 23 साल साकिन परपोडी जिला बेमेतरा, सूरज साहू पिता रामदीन साहू 22 साल साकिन देवपुरा गंडई जिला केसीजी, उमेश कुमार साहू पिता पन्नालाल साहू व 25 साकिन ग्राम राहुद थाना रनचिरई जिला बालोद, सतीश कुमार पिता लखन सिंह म्र 27 साल साकिन ग्राम राहूद थाना रनचिरई जिला बालोद, अजय चौहान पिता नरेन्द्र चौहान म्र 23 साल साकिन इरईखुर्द जिला राजनांदगांव शामिल हैं।