- September 4, 2024
आयुक्त लोकेश चंद्राकर जी ठेले-खोमचों पर कार्रवाई करने के बजाए हरिओम ब्यूटी क्वीन पर कार्रवाई कर दिखाएं, जो सड़क पर खुलेआम कब्जा कर रहा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
इंदिरा मार्केट क्षेत्र में कब्जेधारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं, कि वे शासन-प्रशासन को कहीं कुछ नहीं समझ रहे। इसके चलते हर दिन इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई है। बुधवार को दुर्ग निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने मालवीय नगर चौक पर एक छोटे और गरीब दुकानदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए, दुकानदार द्वारा सड़क पर कचरा फेंका गया था। कार्रवाई वाजिब धी, लेकिन उसे लेकर आयुक्त ने अपनी कॉलर ऊंची करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इंदिरा मार्केट में एक व्यापारी ऐसा है, जो खुलेआम शासन-प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है, जिस पर कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नाम है हरिओम ब्यूटी क्वीन, इस दुकान के बाहर पहले तो बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े होते हैं। अब तक इस दुकानदार ने दुकान के बाहर कब्जा भी शुरू कर दिया है। उसके हौसले इस कदर बुलंद हैं, कि वह अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहा है। सड़क पर कब्जा कर लिया है, जिसमें दम हो, उसके कब्जे को हटा ले। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार सड़क पर कब्जा किया जाता रहा है, जुर्माना भी हो चुका है, लेकिन निगम अमले के लौटते ही फिर से सड़क पर दुकानें सज जाती है। इसके कारण इंदिरा मार्केट का ट्रैफिक जाम हो रहा है। इंदिरा मार्केट आज भी कई जगहों पर कब्जे हैं, जिसके चलते एक से डेढ़ किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ वाहन रेंगने के लिए मजबूर हैं।
होटल संचालक से निगम आयुक्त ने उठवाया कचरा, लगाई जमकर फटकार, बोले दोबारा सड़क पर मत फेंकना
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा स्वास्थ्य अमले के साथ रोज की तरह शहर साफ- सफाई व्यवस्था देखने स्टेशन रोड,राजेन्द्र पार्क चौक के अलावा मालवीय नगर पर निकले।निरीक्षण के दौरान खालसा पब्लिक स्कूल के पास स्थित होटल संचालक को सड़क के किनारे कचरा डालना महंगा पड़ गया।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मालवीय नगर खालसा पब्लिक स्कूल के पास उस होटल संचालक को बुलाकर उससे कचरा उठवाया। चेतावनी देते हुए बोले-दोबारा सड़क पर मत फेंकना कचड़ा।शहर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि कई दुकानदारों द्वारा दुकान से निकलने वाला कचरा बाहर फेंका जाता है, जिस पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को नजर रखने के साथ साथ जुर्माना करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त ने मौजूद अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारकर और बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। होटल व दुकान से निकलने वाले अपशिष्ट प्रबंधन एवं गीले-सूखे कचरे को नगर निगम के वाहनों में दिया जाए। अन्यथा नगर पालिक निगम अधिनियम की 1956 की धारा 418 (1) के प्रावधानों के तहत नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। इसकी जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी।निरीक्षण के मौके पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,पीआईयू कुणाल,परम कुमार सहित अमला मौजूद रहे। दुकान के बाहर कचरा देख आयुक्त नाराज थे। पहले तो उन्होंने दुकानदार को खूब खरी खोटी सुनाई। आयुक्त ने दुकानदार से कहा, कि आप लोग पढ़े लिखे समझदार लोग हो। उसके बाद इस तरह सड़क पर कचरा फैला रहे हो। आयुक्त के आदेश पर 500 रुपये का अर्थदंड किया गया।