• September 4, 2024

तीज मिलन उत्सव में राज्य की कला व संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पूरी टीम को दी बधाई

तीज मिलन उत्सव में राज्य की कला व संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पूरी टीम को दी बधाई

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनुष्य चाहे कितनी तरक्की कर ले समाज भले ही आगे बढ़ ‌जाए लेकिन संस्कृति से वह हमेशा जुड़ा रहता है। यही हमारी पहचान है। तीज मिलन उत्सव में छत्तीसगढ, की कला संस्कृति व खेलकूद का अदभुत प्रदर्शन देखने को मिला है।इसके लिए मैं महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ आयोजन करने वाली टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ।मालवीय नगर खालसा म्कूल में आयोजित तीज मिलन उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संस्कृति कला तीज त्यौहार मनाने की परंपरा व खेलकूद विलुप्त होने लगे थे।

पिछले पांच साल के कार्यकाल में हमने राज्य की जनता को इसकी पहचान कराई। कला और संस्कृति को उभारा तीज त्यौहार मनाने की परंपरा की शुरुआत की। खेलकूद को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ि‌या आलंपिक को शुरू किया। हरेली तीजा कर्मा जयंती सहित अनेक‌धार्मिक त्यौहारों पर आयोजन किए।

पांच साल में छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने आर्थिक सुधार किए किसानो व मजदूरों की दशा सुधारी,राशन के साथ बेरोजगारी भत्ता दिया, गौठान शुरू किया गोबर से खाद‌ बनाने का काम शुरू किया लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सब बंद हो गया है।हमने बिजली बिल हाफ किया बिजली की कटौती नही होने दी।

लेकिन अब बिजली का बिल फूल हो गया है और कटौती हाफ हो गई है। एक हजार रुपये महीने के लाभ में आप लोगो ने सरकार को बदल दिया।लेकिन इसका लाभ राज्य की पूरी महिलाओं को नहीं मिल रहा है।कई महिलाओं के नाम अभी भी नही जुड़ पाए है।

वृद्ध महिलाओं को एक हजार की जगह पांच सौ मिल रहा है। श्री बघेल ने आगे कहा कि हमारे कार्यकाल में महिलाए व बेटियां सुरिक्षत थी। वर्तमान में चार साल की बच्ची से लेकर 75 साल की महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है। डीपीएस में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट दो माह बाद दर्ज की गई है। इसके लिए सरकार को जगाना पडा है। यह दुर्भाग्यजनक है। श्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के गीत संगीत नृत्य व संस्कृति का कोई मुकाबला नहीं है। तीज मिलन उत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा गांधी जी की प्रार्थना भगवान शिव की पूजा व्यजन के स्टाल के साथ रसूली झूले का आनंद मैने उठाया।पूरे आयोजन में राज्य की कला व संस्कृति की पहचान को बढ़ावा देने की शानदार व्यवस्था की गई है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी।इसी कारण हरितालिका तीज पर्व मनाया जाता है। उन्होने समारोह में मौजूद समस्त नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि माता पार्वती का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे और राज्य वासियों पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे। अल्प समय में हमने यह आयोजन किया है। राज्य की संस्कृति की पहचान विश्व स्तर पर कायम है इसलिए इसमें कला नृत्य संस्कृति खेलकुद व्यजन मनोरंजन को एक साथ समाहित किया है। राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम,पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी आयोजन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल की सराहना की।

समारोह में पूर्व विधायक प्रदीप चॉबे, प्रतिमा चंद्राकर,राजेन्द्र साहू लक्ष्मण चंद्राकर क्षितिज चंडाकर महापौर नीरजपाल,महापौर शशि सिन्हा, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर गया पटेल मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद सहित अन्य अतिथिगण मौजूद थे।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…