• September 5, 2024

सदस्यता अभियान का आगाज, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- भाजपा संकल्पों को पूरा करने वाली पार्टी

सदस्यता अभियान का आगाज, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- भाजपा संकल्पों को पूरा करने वाली पार्टी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग।

न्यू अग्रसेन भवन मैरिज पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशनुसार दुर्ग जिले मे भाजपा सदस्यता अभियान का उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होकर इस अभियान का उदघाटन किया गया विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया और ज़िला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा को सदस्यता कार्ड प्रदान कर शुभारंभ किया और 8800002024 में मिस कॉल देकर पुनः भाजपा सदस्यता अभियान का सदस्य बना एवं सभी जनता से अपील किया की राष्ट्र और जनकल्याण के इस अभियान का भागीदार बनें ,।साथ ही एप के बारे में जानकारी प्रदान किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव,जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पध्ये ,पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, दयाराम साहू, लाभचंद बाफना, सांवला राम डहरे, डॉ. बालमुकुंद देवांगन,रविशंकर सिंह, नटवर ताम्रकर, मानसी गुलाटी, जिला मंत्री रोहित साहू, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, दिलीप साहू, चंद्रिका चंद्राकर, ऊषा टावरे , एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. दुर्ग जिला राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से काम हो रहा है. पार्टी बहुत सहन करके यहां तक पहुंची है. हम आलोचनाओं को झेलते हुए आगे बढ़े हैं.। अब सब को मिलजुलकर सदस्यता अभियान में लग जाना है और देश की सर्वोच्च पार्टी बना है ।
आगे कहा भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्पो को पूरा करने वाली पार्टी है और जो कहती है उसको करती है छत्तीसगढ़ में माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार बनने के बाद कुछ ही महीनों में बड़े बड़े बड़े पूरा किया है। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है.
और भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओ उसके योग्यता के हिसाब से काम प्रदान करती है और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को महत्व देती है मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को आज पार्टी ने विधायक बनाया।आप सभी से आग्रह है की सदस्यता अभियान में जोर जोर से लग जाए।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…