- September 6, 2024
अरुण वोरा की उपस्थिति में महेश कॉलोनी के रहवासी कचरे की समस्या से निपटान की मांग पर जुटे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग : महेश कॉलोनी, ग्रीन सिटी और पुलगांव के रहवासी कचरे की समस्या से परेशान हैं। महेश कॉलोनी के पास जमा कचरा की दुर्गंध से बेहाल,वहाँ आस पास के लोगों को वहाँ मौजूद जर्जर पुल से भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। और तो और उनका मानना है कि यह वार्ड में गंभीर बीमारियों का भी खतरा पैदा कर रहा है। पहले यहाँ वर्मी कम्पोस्ट बनाई जाती थी, लेकिन अब यह क्षेत्र ट्रेन्चिंग ग्राउंड में तब्दील हो गया है, जिससे दुर्ग शहर के निवासियों की समस्याएँ बढ़ गई हैं।
आज इसी समस्या के समाधान की मांग को लेकर महेश कॉलोनी के रहवासी जलाराम वाटिका के पास एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा को बुलाकर अपनी आवाज को मजबूती दी। श्री वोरा ने रहवासियों की परेशानियों को गंभीरता से सुना और मौके पर उपस्थित दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि अगले एक हफ्ते के भीतर कचरे को हटाकर क्षेत्र को साफ किया जाएगा।
रहवासियों ने श्री अरुण वोरा का आभार जताते हुए कहा,”उनकी उपस्थिति से हमें विश्वास होता है कि समस्याओं का समाधान होगा”,रहवासियों ने वोरा का इस मुद्दे पर सक्रियता से हस्तक्षेप करने और समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।