- September 6, 2024
रामदेव बाबा दरबार में भादवा मेला की धूम, श्रद्धालुओं को मिल रहा है जम्मा जागरण, भजनों व पर्चों का पुण्य लाभ
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में भादवा मेला की धूम मची हुई है। यहां प्रतिदिन रात्रि में श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण, भजनों और परचों का श्रद्धालुओं को
पुण्य लाभ मिल रहा हैं। दस दिवसीय भादवा मेला के पहले दिन दुर्ग के प्रसिद्ध भजन गायक गौरव बजाज ने श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर आधारित जम्मा जागरण की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। दूसरे दिन राजस्थान गंगानगर के श्री बाबा रामदेव संगम के कलाकारों द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति में श्रद्धालु झूम उठे।
यह भादवा मेला चालीसगांव महाराष्ट्र के सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी के सानिध्य में चल रहा है।
फलस्वरुप भक्तमाता शांतादेवी बापजी से आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की की दरबार में भीड़ उमड़ रही है । विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए श्री रामदेव बाबा दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की।
इस दौरान श्री रामदेव बाबा दरबार के प्रमुख रमेश कुमार जैन, सुश्री पायल जैन, मनीष जैन, महावीर बाफना, प्रवीण पींचा, गौरव बजाज, राकेश धाडीवाल, गौतम धाडीवाल, मोंटी सोनी, मनीष छाजेड़, संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा, गोविंद बजाज के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। श्री रामदेव बाबा दरबार के प्रमुख रमेश कुमार जैन ने बताया कि भादवा मेला में
7 सितंबर को हार्दिक व्यास राजनांदगांव, 8 सितंबर को मयूर मयंक बिंदल डोंगरगढ़,9 सितंबर को महेश, राकेश कोलकाता पश्चिम बंगाल, 10 सितंबर को श्रीमती पिंकी मिनाक्षी कोलकाता पश्चिम बंगाल, 11 सितंबर को रिेतेश पवार, जोधपुर राजस्थान व 12 सितंबर को गौरव बजाज दुर्ग द्वारा जम्मा जागरण व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
भादवा मेला के अंतिम दिन 13 सितंबर को प्रात: 11 बजे हवन-पूजन कर महाआरती की जाएगी, तत्पश्चात महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया हैं।