• September 17, 2024

महापौर अधिकारियों के साथ शिवनाथ तट के विसर्जन स्थल की व्यवस्था देखने पहुंचे

महापौर अधिकारियों के साथ शिवनाथ तट के विसर्जन स्थल की व्यवस्था देखने पहुंचे

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में भगवान गणपति जी का उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न कालोनियों, मुहल्लों, चौक चौराहों में समितियों द्वारा भव्य झांकी एवं पंडाल के साथ विराजमान आराध्य देव गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं के अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी पूजा अर्चना के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित की है।आज शिवनाथ नदी तट पर भगवान गणेश चतुर्थी विसर्जन का दौर लगातार चल रहा है।

जिसमें हजारों प्रतिमाएं प्रतिवर्ष की भांति शिवनाथ नदी विसर्जन करने के लिए पहुँचे श्रद्धालु।जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल अधिकारियों के साथ विसर्जन स्थल शिवनाथ नदी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महापौर ने कहा कि हर तरह से निगम द्वारा विसर्जन कुंडों का निर्माण किया किया गया है। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया था।अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर बैरिकेडिंग और गोताखोर को विसर्जन के समय नदियों, कुंडों और सरोवरों में उतारा जाए यातायात की व्यवस्था की गई है।अन्य सभी स्थानों में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए जाएं।

पुलिस प्रसाशन एवं एसडीआरएफ की टीमें हर जगह तैनात एवं मुस्तैद रहनी चाहिए।शिवनाथ नदी स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा शिवनाथ नदी सहित चिन्हित स्थानों पर विद्युत पोल लगाए जाने से इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था आम जनता के लिए किया गया है।इस दौरान एमआईसी दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजस्व व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,सुरेश भारती मौजूद थे।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…