- September 18, 2024
राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के विरोध में एफआईआर, वोरा बोले- राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी मंजूर नहीं
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है. दरअसल केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कह दिया था वहीं महाराष्ट्र से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीफ काटने वालों को 11 लाख रुपए की इनाम देने की घोषणा की थी. भाजपा नेता के इस बयान के बाद पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है, हर जगह लगातार पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन करा जा रहा है।
इसी क्रम में आज दुर्ग में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग कांग्रेस के नेताओ ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू एवं शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड का पुतला दहन किया, तत्पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली के तरफ कूच कर कर दोनों नेताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग करी ।
सभी कांग्रेस के पदाधिकारी पटेल चौक में एकत्रित हुए थे , जहां उन्होंने दोनों नेताओं का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमा झटकी भी हुई लेकिन, अंतत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया एवं कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ सक्त से सक्त कार्रवाई करने की बात कही ।
इस घटनाक्रम पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा के नेता ने जो बयान राहुल गांधी जी पर दिया है वह उनकी और उनकी पार्टी की संस्कार को दर्शाता है. राहुल गांधी जी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है , और उनके खिलाफ इस तरह का बयानबाजी अशोभनीय है. विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी जी के खिलाफ जो बयान दिया है उसे राहुल जी की जान को भी खतरा है. उन्हें सार्वजनिक तौर पर आकर राहुल जी से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेंगे ।
प्रदर्शन के दौरान दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, सभापति राजेश यादव , ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, महिप सिंह भुवल, अजय मिश्रा , पार्षद राजकुमार नारायणी , बिजेंद्र भारद्वाज , संदीप वोरा, रत्ना नारमदेव, सरिता ताम्रकार, सन्नी साहू, चिराग शर्मा, विनोद सेन , सुशील भारद्वाज , पप्पू श्रीवास्तव ,शिशिरकांत कसार, पृथ्वी चंद्राकर, बिंदु राजपूत, जयंत देशमुख, मीना मानिकपुरी, शकुन ढीमर देव सिन्हा , जगमोहन ढीमर ,अनूप पाटिल , कल्याण ठाकुर , विमल यादव, बृजमोहन तिवारी, विजय साहू, अमोल जैन , यश बाकलीवाल , राहुल गोस्वामी , शाश्वत पांडे , केशव सिन्हा , रूपेश शर्मा उपस्थित थे।