- September 19, 2024
मदन जैन एक बार फिर मोर्चे पर, कहा- दुर्ग की सीट सामान्य होती है, तो लड़ेंगे महापौर का चुनाव
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के इतिहास में सर्वाधिक पांच बार पार्षद का चुनाव जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ में कीर्तिमान दर्ज करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन जैन ने अगला चुनाव फिर लडऩे के संकेत दिए है। इसके साथ साथ श्री जैन ने यह भी कहा है कि दुर्ग शहर सामान्य हुआ तो वे महापौर पद के लिए भी दावेदारी करेगें।
यहां गौरतलब है कि श्री जैन कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक है। वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा के सानिध्य में श्री जैन ने कांग्रेस की राजनीति में लंबा सफर तय किया है। कांग्रेस में श्री जैन हो एक मात्र ऐसे नेता रहे है जिन्होंने मोतीलाल वोरा का साथ कभी नहीं छोड़ा। वर्ष 1993 में जब अरुण वोरा को दुर्ग विधान सभा का प्रत्याशी बनाया गया था तब शंकर लाल ताम्रकार के साथ कई अन्य करीबी नेताओं ने मोती लाल वोरा का साथ छोड़ दिया था लेकिन श्री जैन अरुण वोरा के साथ खड़े रहे। यही नहीं जब वर्ष 2013 में वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने अरुण वोरा को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया था तब श्री जैन दिल्ली में डटे रहे और अरुण वोरा को ही प्रत्याशी बनाने की मांग पर अड़े रहे। उस चुनाव में अरुण वोरा को जीत हासिल हुई और लगातार तीन बार से हो रही पराजय के सिलसिले पर विराम लग गया।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि वरिष्ठ नेता मदन जैन चार बार आपापुरा व एक बार पचरी पारा वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। श्री जैन को कांग्रेस एक बार महापौर का प्रत्याशी भी बना चुकी है। वार्ड पार्षद का चुनाव कैसे लड़ा जाता है और जीत कैसे हासिल की जाती है इसमें श्री जैन को विशेष महारथ हासिल है। इनके बारे में कांग्रेस के नेता स्वयं कहते हैं कि श्री जैन किसी भी वार्ड से लड़े जीत की गारंटी साबित होते हैं। यदि आपापुरा पुरुष के रूप में आरक्षित रहा तो श्री जैन का चुनाव लडऩा लगभग तय है। अन्यथा दूसरे वार्ड से भी लड़ सकते है। उन्होंने अगला चुनाव फि र से लडऩे की पुष्टि की है और यह भी कहा है कि दुर्ग शहर सामान्य हुआ तो महापौर के लिए भी दावेदारी करेंगे। श्री जैन के पुन: चुनाव लडने की इच्छा जाहिर करने से उनके समर्थकों में उत्साह का आलम है और समर्थक टाइगर अभी जिन्दा है का उदाहरण देकर श्री जैन के हौसले को दोगुना करने का काम कर रहे है। इधर कांग्रेस जन मानते हैं कि श्री जैन कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान नेताओं में से एक है। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति और नीति से जोड़े रखने का काम लंबे समय से कर रहे है।