- September 20, 2024
कवर्धा की घटना पर कांग्रेस का आक्रोश, 21 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हाल ही में हुई हत्या, आगजनी और पुलिस की बेरहम कार्रवाई के चलते तीन निर्दोष नागरिकों की मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से प्रदेश में गहरा तनाव व्याप्त हो गया है, और राज्य की भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था कायम रखने में असफल होने के आरोप लग रहे हैं।
इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने 21 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बंद का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करना है। कांग्रेस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और राज्य में हत्याएं, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अरुण वोरा ने जनता से बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा, “यह समय है जब हमें एकजुट होकर प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कवर्धा की घटना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज हमारी सुरक्षा कितनी कमजोर हो चुकी है।
वही पूर्व महापौर आर एन वर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था सम्हालने में असफल साबित हो रही है , जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई अपराध बढ़ता जा रहा है
कांग्रेस ने सभी संगठनों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस बंद को समर्थन देने का आग्रह किया है, ताकि जनता की आवाज सरकार तक पहुंच सके और प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार हो सके।
इस बैठक में पूर्व महापौर आर एन वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा , राजकुमार पाली , महीप सिंह भुवाल , परमजीत भुई, शंकर लाल ताम्रकार , अय्यूब खान , संदीप वोरा , राजकुमार नारायणी , सत्यवती वर्मा , मीना पॉल, त्रिसरण डोंगरे, बंटी नवरंग , वहीद कुरैशी , पप्पू श्रीवास्तव , आनंद ताम्रकार, संतोष सोनी , चिराग शर्मा, अश्वनी जांगड़े , कल्याण ठाकुर , विमल यादव , भूपेंद्र सेन , विनीश साहू , रतनदीप कसार, देवेंद्र मारकंडे , सतीश रजक , शाश्वत पांडे, देव सिन्हा , बृजमोहन तिवारी , पृथ्वी चंद्राकर, रूपेश शर्मा , राज पटले, यीशु यादव उपस्थित थे ।