- September 23, 2024
27 को दुर्ग आयेंगे मुख्यमंत्री साय, 22 करोड़ के कामों की रखेंगे आधारशीला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम को लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने ली बीजेपी पार्षदों की बैठक। गया नगर में मांगलिक भवन सहित 22करोड़ के निर्माण कार्यों का रखेंगे आधारशीला। विधायक ने बताया कि गया नगर वार्ड 4 में लगभग 2 करोड़ से भी अधिक की राशि से सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन निर्माण व उरला वार्ड 58 में 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे खेल मैदान सहित शहर के विभिन्न वार्डो में लगभग 22 करोड़ से भी अधिक कि राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करने 27 सितंबर को नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत कर भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम को जोरदार करने आज शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा पार्षदों व पूर्व पार्षद के साथ बैठक कर सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड से लोगो को कार्यक्रम स्थल तक लाने का टारगेट दिया बैठक पश्चात विधायक गजेंद्र यादव ने एस पी अमरेश मिश्रा पार्षदों के साथ पूर्व निर्धारित भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम स्थल गया नगर का निरीक्षण किया मुक्तिधाम परिसर के पास एक मैदान में कलेक्टर की मौजूदगी में आयोजन स्थल का चयन किया गया था किंतु आज एस पी व अन्य सुरक्षा विशेषज्ञों की राय को देखते हुए विधायक गजेंद्र यादव व वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में उपरोक्त सभी कार्यों का कार्यक्रम स्थल अब वही समीप वार्ड से लगे कबड्डी मैदान मठ पारा वार्ड 3 में तय कर दिया गया है जहां प्रशासन द्वारा तैयारी भी प्रारंभ कर दिया गया।
।प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद महज 9 माह में दुर्ग के विकास के लिए करोड़ों की सौगात देने वाले सीएम साय के आगमन पर रोड शो के जरिए जगह जगह स्वागत किया जाएगा और भूमिपूजन समारोह मठ पारा मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सीएम साय को रोड शो के जरिए ले जाने रूपरेखा तैयार किया गया बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारावण चंद्राकर,पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,देवनारायण तांडी पार्षद कांशीराम कोसरे,नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी मनीष साहू अजीत वैद्य ओम प्रकाश सेन चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन कविता तांडी कमल देवांगन खिलावन मटियारा द्वारिका साहू हेमा जगदीश शर्मा कुमारी साहू राकेश भारती गुलाब वर्मा कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव,पूर्व पार्षद शंभू पटेल,विनोद ताम्रकार,शारदा गुप्ता,पीलिया साहू विजय गोयल अमित पटेल,पिंटू चंद्राकर प्रकाश साहू,ईश्वर कुमार,दीपक सिन्हा,गोपु पटेल,कुंदन कुमार,नवीन साहू,अशोक सेन,कन्हैया चंद्राकर गप्पू श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।