• September 26, 2024

कम समय में बड़ी लकीर खींचने की कोशिश करने और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में कई विकास कार्य स्वीकृत कराने वाले गजेंद्र की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में

कम समय में बड़ी लकीर खींचने की कोशिश करने और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में कई विकास कार्य स्वीकृत कराने वाले गजेंद्र की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महज 9 माह के भाजपा सरकार में शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा विभिन्न वार्डो में मांगो व समस्यायो को ध्यान में रखकर जिस प्रकार राज्य शासन से विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कराई और अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथो उनका भूमिपूजन कार्यक्रम श्रमिक बाहुल क्षेत्र में तय कराने से राजनीति गलियारों में ही नहीं अब गली मुहल्ले में भी चर्चाएं चलनी लगी है की पहली बार सीएम का कार्यक्रम गरीब व माध्यम वर्गीय बस्ती मे कैसे हो रहा है कल 27 सितंबर को नगर निगम द्वारा मठपारा वार्ड 3 के कबड्डी मैदान में गया नगर वार्ड 4 में लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन निर्माण,उरला वार्ड में युवाओं के लिए 2करोड़ से अधिक की लागत से खेल मैदान शिक्षक नगर क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर पानी टंकी के कारण जल संकट से जूझ रहे लोगो को मांग के अनुरूप 2करोड़75लाख से नई पानी टंकी निर्माण की सहित शहर के कई वार्डो में सड़क नाली जैसे जरूरी कार्यों के लिए लगभग 22करोड़ से भी अधिक कि राशि का सीएम साय आधार शिला रखेंगे।शहर के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य चालू कराने के पूर्व मुख्यमंत्री विष्णदेव साय के हाथो होने वाले भूमिपूजन ऐसे क्षेत्र में रखा गया है जहा उस लेबल के नेता का कभी कोई कार्यक्रम नही हुआ है।
चंडी मंदिर क्षेत्र से लगे मठपारा,गया नगर,राजीव नगर,सारथी पारा,नया पारा, गोड़ पारा,मरार पारा,गिरधारी नगर ,बैगा पारा,शिव पारा ये ऐसे क्षेत्र है जहां की बड़ी आबादी श्रमिक व माध्यम वर्गीय परिवार निवास करते है और इन क्षेत्रों के ज्यादातर वार्डो में भाजपा के पार्षद काबिज है जिसमे गया नगर वार्ड 4 में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन की पत्नी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन है जिसे चौथी बार महिला में आरक्षण के बावजूद वार्ड की जनता बड़ी मार्जिन चुनाव जिताए थे चूंकि दिनेश देवांगन शहर में एक बड़ा नाम है विधान सभा चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार भी थे गया नगर वार्ड ही नही बल्कि उस क्षेत्र के कई वार्डो में लोग उन्हें बेहद मानते है और विगत विधान सभा में उनकी निरंतर पार्टी के प्रति निष्ठा व जनता के सेवा के चलते भाजपा को भारी बढ़त मिली और उनके वार्ड 4 में तो पूरे शहर के 60 वार्डो में सर्वाधिक लीड के चलते स्वयं विधायक गजेंद्र यादव ने पार्टी के बड़े कार्यक्रम में मंत्री ओपी चौधरी के हाथो वहां की पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन को एक लाख की राशि से भी सम्मानित किया था इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी इसी वार्ड ने विधान सभा से भी बड़ी लीड प्राप्त की है ऐसे में विधायक यादव द्वारा गया नगर में 2करोड़ की सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन का सौगात देकर व उक्त वार्ड ही नहीं अपितु आस पास के वार्डो में भी सड़क नाली जैसे कई जरूरी कार्यों की स्वीकृत कराकर अपने सभी पार्षदों को संतुष्ट करनें का प्रयास करते हुए बड़े जनाधार वाले जन प्रतिनिधियों व जनता को साधने की जुगत है सीएम विष्णु देव साय के आगमन कार्यक्रम से क्षेत्र की सभी जन प्रतिनिधि ही नहीं जनता भी बेहद उत्साहित है जिसका फायदा तीन माह बाद होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भी मिल सकता है ।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…