• September 28, 2024

शिवेंद्र सिंह परिहार को साइंस कॉलेज की कमान, बनाए गए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष

शिवेंद्र सिंह परिहार को साइंस कॉलेज की कमान, बनाए गए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लगातार तीन बार के पार्षद शिवेंद्र परिहार को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव की अनुशंसा पर की है। नियुक्ति आदेश गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने जारी किया है। वे कॉलेज की व्यवस्था और बेहतरी को लेकर होने वाले कामों की निगरानी करेंगे। साथ ही अपनी रिपोर्ट समय-समय पर शासन को प्रेषित करेंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री को शैक्षणिक स्थिति और सुविधाओं से अवगत कराएंगे। शिवेंद्र पिछले लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वे जिला योजना समिति के सदस्य और दुर्ग निगम में महापौर परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। भाजपा में वे शहर महामंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में कसारीडीह-बोरसी मंडल के प्रभारी भी हैं। साइंस कॉलेज शहर की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो पिछले 64 सालों से शैक्षणिक कार्य से जुड़ी हुई है। शहर के बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, व्यापारी, उद्योगपति, राजनीतिज्ञ, साहित्यकार इसे कॉलेज से पढ़कर निकले हैं।

हिंदी भवन में दो कमरे से शुरू हुआ था कॉलेज

पुराने जानकार बताते हैं कि कॉलेज पहले हिंदी भवन में सिर्फ दो कमरों और 12 छात्रों के साथ शुरू हुआ। उस समय कला और विज्ञान संकाय के ही छात्र पढ़ते थे। वर्तमान भवन की आधारशिला नवंबर 1958 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. कैलाश नाथ काटजू ने रखी थी। इसे 1962 में अपने वर्तमान स्थान 21.75 एकड़ के परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से कॉलेज उत्कृष्टता की ओर अपनी यात्रा में बुनियादी ढांचे और शिक्षण संसाधनों के मामले में लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान सत्र में कॉलेज में 7410 छात्र हैं।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…