• October 9, 2024

दुर्ग निगम में चहेतों को काम दिलाने खेमेबाजी, साढ़े 8 करोड़ के कामों के लिए ठेकेदारों और नेताओं में घमासान, 10 को स्कूटनी

दुर्ग निगम में चहेतों को काम दिलाने खेमेबाजी, साढ़े 8 करोड़ के कामों के लिए ठेकेदारों और नेताओं में घमासान, 10 को स्कूटनी

दुर्ग। नगर निगम के विभिन्न वार्डो में सड़क पुलिया व नाली सहित अन्य निर्माण के 59 कार्यो के लिए निकाले जाने वाले साढ़े आठ करोड़ के टेन्डर के लिए भारी घमासान मचा हुआ है। इसकी निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर को निर्धारित की गयी थी। इसी दिन फार्म का टेंडर रसीद काटना था जिसे एक सप्ताह बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम दुर्ग द्वारा मैन्युवल निविदा के लिए 18 सितंबर को सूचना जारी की गयी थी। निविदा प्रपत्र के लिये आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर की गयी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तक लगभग नौ सौ आवेदन प्राप्त हुए है। निविदा प्रपत्र की कीमत 750 रूपए है। ऐसी स्थिति में निगम को 900 आवेदनो से पौने सात लाख रूपए का राजस्व मिलेगा। बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने से निगम के इंजीनियरो की दिल की धड़कने तेज हो गयी है और स्कूटनी के नाम पर तिथि को 3 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है। टेन्डर प्रक्रिया पर ठेकेदार पैनी नजर बनाये हुए है। ठेकेदारों का कहना है कि बड़ी संख्या में आए आवेदनो के कारण ठेकेदारो में समन्वय नही हो पा रहा है। इसलिए खीचतान की स्थिति बन गयी है। इससे पहले ठेकेदार आपसी समन्वय के तहत रिंग बनाकर काम को बांटा करते थे लेकिन इस बार रिंग भी टूट गई है और ठेकेदार रिंग बनाने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है।
चहेतों को ठेका दिलाने खेमेबाजी
निगम के टेन्डर हो हासिल करने जबरदस्त खींचतान चल रही है। निगम में ठेका लेने वाले ठेकेदार नेताओ के अलग अलग गुट से जुड़े हुए है।यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। मंत्री सांसद विधायक महापौर, सभापति व एमआईसी प्रभारी गुट के प्रतिनिधि अपने अपने प्रभावों का इस्तेमाल करते हुए मनपसंद ठेकेदार को ठेका दिलाने प्रयासरत है।
सभी जमा प्रपत्र फार्मो की रसीद काटे-गनी
नगर निगम के एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी का कहना है कि टेन्डर के लिए जितने भी फार्म निगम को प्राप्त हुए है इन सभी की रसीद काटी जानी चाहिए। इससे निगम को एक बड़ी राशि प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि टेन्डर प्रक्रिया में कोई के दबाव में नही होनी चाहिए। इसमें सभी ठेकेदार भाग ले सकते है। स्कूटनी का काम पारदर्शिता में होनी चाहिए।
निगम में नही होता रजिस्टे्रशन-नेताम
नगर निगम के कार्य पालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम का कहना है कि नगर निगम में ठेकेदारो का रजिस्टे्रशन नही होता ठेकेदारो का रजिस्ट्रेशन पी.डब्लू.डी. करती है। पीडब्लूडी में रजिस्टर्ड निविदा प्रपत्र जमा कर सकते है। साढ़े आठ करोड़ के ठेके के लिए आए फार्म की स्कू़टनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि प्रभारी इंजीनियर स्कूटनी का काम कर रहे है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…