- October 10, 2024
सतरूपा शीतला मंदिर पहुंचे आप नेता डॉ. एसके अग्रवाल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। आमआदमी पार्टी दुर्ग जिला द्वारा सतरूपा शीतला मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित कराई गई है जिसके दर्शन हेतु आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष डां.एस. के. अग्रवाल दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष संजय सिंह पार्टी के रवि साहू, दिवाकर ठाकुर, अशोक पटवा, सोनू यादव, चैतू धृतलहरे, आनंद नरेरा ने प्रातः चंडी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर और माँ सतरूपा शीतला मंदिर में माता एवं ज्योति का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर शहर के लोगों की खुशहाली, सुख, समृद्धि, पार्टी की मजबूती एवं आगामी निगम चुनाव में विजय श्री हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया।