• October 11, 2024

गया नगर में महिला समिति द्वारा आयोजित गरबा की रही धूम, जया साहू को मिला प्रथम इनाम, पूर्व सभापति देवांगन के हाथों हुए सभी पुरुस्कृत

गया नगर में महिला समिति द्वारा आयोजित गरबा की रही धूम, जया साहू को मिला प्रथम इनाम, पूर्व सभापति देवांगन के हाथों हुए सभी पुरुस्कृत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग

नवरात्रि पर्व पर जगह जगह कही डांडिया तो कही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही बच्चे से लेकर महिलाएं व बड़े बूढ़े सभी देवी भक्ति में लीन रहे है और लगातार 9दिन जगह जगह विभिन्न आयोजन हुए इसी कड़ी में गया नगर में भी अनेक स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे गया नगर महिला रास गरबा समिति द्वारा मानस मंदिर मैदान में 5दिनो तक डांडिया कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे पांच साल से लेकर 18 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं ने गरबा कर माता रानी के प्रति नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा अष्टमी के समापन दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के हाथो पुरुस्कृत किया गया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आयोजन समिति में गया नगर गरबा महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जैन,सचिव सरस्वती सोनी,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी साहू,नूपुर श्रीवास्तव,सरोज निर्मलकर,मनोरमा सिंह,कामिनी गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल है।कार्यक्रम में मंडल भाजपा महामंत्री रीता मेश्राम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जांगिड़,दिलेश्वरी तुरकर,सोनिया रेवतकर मोती राम सिन्हा अजीत जैन शामिल थे।
गरबा में भाग ले ने वाली प्रतिभागियों के लिए पुरुष्कार की व्यवस्था की गई थी जिसमे योगेश जैन की तरफ से प्रथम द्वितीय व तीसरा पुरुस्कार दिया गया है जिसमें पूरे गरबा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जया साहू को प्रथम पुरुस्कार बजाज का मिक्सर ग्राइंडर दिया गया द्वितीय ईनाम अनन्या सिंह को क्रोकरी सेट एवं तीसरा उपहार एकता सोनकर को हैवेल्स का आयरन दिया गया है और इसके अलावा बेस्ट जोड़ी के लिए प्रमित ताम्रकार एवं नमन ताम्रकार को प्राइज दिया गया है और बेस्ट मेकअप के प्राइज के लिए युक्तिका देवांगन को मेकअप किट दिया गया है और बेस्ट किड डांसर का प्राइज नव्या को दिया गया एवं महिला समिति की ओर से सभी बच्चों को सांतावना पुरुस्कार के रूप में सभी को प्रतीक चिन्ह दिया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश देवांगन ने गरबा का महत्व बाते हुए कहा कि पृथ्वी के गोलाकार को देवी कि स्वरूप में माना गया है और लोग गरबा के माध्यम से गोलाकार नृत्य कर माता रानी की स्तुतिगान कर उनके प्रति श्रद्धा व आस्था प्रकट करते है इसलिए नवरात्रि में डांडिया का जगह जगह आयोजन किया जाता है उन्होंने गया नगर में महिला मंडल द्वारा आयोजित किए गए डांडिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए कह कि इस आयोजन से धर्म व अध्यात्म के प्रति लोगो में चेतना आती है और इसके लिए महिलाओं का योगदान सराहनीय है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…