- October 14, 2024
नगर निगम के टेंडर प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार की कलेक्टर से शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नगर निगम दुर्ग में विभिन्न कार्यों हेतु निविदा सूचना जारी किया गया था जिसके लिए सैकड़ों आवेदन निगम कार्यालय में आए, लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए निविदा पत्र प्राप्ति हेतु रसीद काटने की तिथि बदल दी गई सरकार के एक पंजीकृत ठेकदार ने इस विषय में सीधे कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा कि निगम के कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी सिर्फ़ अपने द्वारा तय ठेकेदारों को हो निविदा पत्र प्राप्त करने हेतु रसीद देने की बात कहते हुए बाकी ठेकदारों को अगले निविदा में आने की सलाह दी है इस विषय में जब ठेकदार ने निगम कमिश्नर श्री चंद्राकर से बात करी तो उन्होंने इस विषय पर कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी से बात करने कहा गया, ठेकदार ने अपने शिकायत में कहा है कि टेंडर प्रक्रिया में किसे काम देना है और किस काम नहीं देना है निगम के कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी द्वारा तय किया जा रहा है और आयुक्त महोदय इस विषय में चुप्पी साधे हुए है और ठेकदारों को लिखित में शिकायत करने सलाह दे रहे है और दुर्ग नगर निगम के महापौर खुद को इस विषय में असहाय बता रहे है ठेकदार ने अपने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी टेंडर प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा न करवा कर सरकार को सीधे तौर पर आर्थिक हानि पहुंचा रहा है और अपने पसंदीदा ठेकदारों को लाभ पहुंचा कर स्वयं भी आर्थिक लाभ हेतु व्यापक भ्रष्टाचार कर रहा है जिससे सरकार को लाखों की हानि हो रही है ठेकदार ने कलेक्टर को दिए गए शिकायत में उक्त निविदा को रद्द करते हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांगे की है और उक्त शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव एवं नगरीय निकाय मंत्री सहित प्रभारी मंत्री को भेजी है |