• October 17, 2024

दुर्ग में भाजपा की सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला में पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत

दुर्ग में भाजपा की सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला में पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान का दुर्ग में पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत की विशेष उपस्थिति में श्रीगणेश किया गया। इस दौरान जिले भर से पहुंचे अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता अभियान के आवश्यक नियमों और औपचारिकताओं की बारीकियों से अवगत कराया गया।

सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा को मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू की ओर से दिलीप साहू ने, ग्रामीण विकास व ओबीसी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा ने और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव से मंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील साहू ने सक्रिय सदस्यता फॉर्म भरवाया, साथ ही सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये जमा करवाया। इस दौरान विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, सदस्यता अभियान जिला टोली सदस्य रविशंकर सिंह, उषा टावरी, डॉ. मानसी गुलाटी, प्रीतपाल बेलचंदन, नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, कांतिलाल बोथरा मंचस्थ रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा पार्टी एवं सत्ता में भविष्य में पदाधिकारी बनने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है, ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं ने 100 प्राथमिक सदस्य जोड़े हैं, उनकी सूची के साथ निर्धारित प्रपत्र भरकर 500 रुपये का शुल्क देकर सक्रिय सदस्यता का आवेदन जमा कर सकते हैं। सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये में से 100 रुपये भाजपा को ऑनलाइन और पार्टी के प्रादेशिक मुखपत्र दीप कमल हेतु 400 रुपये नगद जमा करना होगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राग-द्वेष और पूर्वाग्रह से प्रेरित हुए बिना सभी मंडल अध्यक्ष अपने मंडल में पात्र कार्यकर्ताओं से निसंकोच सक्रिय सदस्यता के आवेदन फार्म भरवाएं। मंडल अध्यक्षों और सक्रिय सदस्यता सहयोगी का दायित्व सक्रिय सदस्यता फार्म भरवाने का है, इसके बाद सक्रिय सदस्यता आवेदन फार्म का परीक्षण प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा नियुक्त जिला समीक्षा समिति करेगी, जिसके संयोजक राजेंद्र कुमार पाध्ये, एवं सदस्य सुरेंद्र कौशिक और दिलीप साहू है, इस समिति द्वारा सक्रिय सदस्यता आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद पात्र पाए गए आवेदकों को सक्रिय सदस्यता प्रदान कर दी जाएगी। स्वीकृत सक्रिय सदस्यों की सूची दिनांक 5 नवंबर को जिला भाजपा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।

सक्रिय सदस्यता जिला समीक्षा समिति के संयोजक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए पार्टी द्वारा कुछ आवश्यक नियम तय किये गए हैं, जो कार्यकर्ता इन नियमों के दायरे में आएंगे उन्हें सक्रिय सदस्यता प्रदान की जाएगी। नियमों को शिथिल करने के लिए किसी प्रकार की कोई सिफारिश स्वीकार नहीं की जाएगी। जो कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यता नहीं बनेगा वह भविष्य में पार्टी के पदों में आने से वंचित हो जाएगा। सक्रिय सदस्यता मण्डलवार होगी, सभी लोगों को अपने-अपने मंडल में ही सक्रिय सदस्य का आवेदन फार्म भरना होगा चाहे वो जिले के पदाधिकारी हो या प्रदेश के। सक्रिय सदस्यता की सूची भी मंडलवार ही तैयार होगी।

कार्यशाला का संचालन जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

उक्त कार्यशाला और सक्रिय सदस्यता उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय तिवारी, दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, आशीष निमजे अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल, मनोज सोनी, अनूप सोनी, दिनेश देवांगन, राकेश दुग्गड़, जितेंद्र सिंह राजपूत, रजनीश श्रीवास्तव संतोष सोनी, मदन वाढई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, गिरेश साहू, जितेंद्र यादव, रोहित राजपूत, महेंद्र लोढ़ा, शिव निषाद, मनमोहन शर्मा, रीता मेश्राम, सोनू राजपूत, राहुल पंडित, द्वारिका साहू, उदय शंकर त्रिपाठी, मौसमी ताम्रकार, कुलदीप साहू, प्रवीण कुमार यदु, दिव्या कलिहारी, साजन जोसफ, चंद्र प्रकाश मांडले, विनायक ताम्रकार सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


  • October 17, 2024

शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान तृप्ति के दोसे में निकली लोहे की कील, फूड कंट्रोलर से शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं

शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान तृप्ति के दोसे में निकली लोहे की कील, फूड कंट्रोलर से शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

पद्मनाभपुर स्थित तृप्ति रेस्टोरेंट में दोसे में लोहे की कील मिलने से खलबली मच गई। दोसा खाने पहुंचे व्यक्ति ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस मामले को लेकर खाद्य विभाग से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक न ही किसी प्रकार की जांच की गई है, न ही कार्रवाई हुई है। बता दें कि तृप्ति स्वीट्स और रेस्टोरेंट शहर की एक प्रतिष्ठित संस्थान हैं। शहर के लाखों का भरोसा इस प्रतिष्ठान से जुड़़ा है। खाने की गुणवत्ता लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना से उनकी चिंता बढ़ गई है। तैयार ​वीडियों में एक व्यक्ति ने दोसा का आर्डर दिया। आर्डर के बाद दोसा है। उस व्यक्ति ने जैसे दोसा खाना शुरू किया, उसमें लोहे की कील निकली। इसकी शिकायत उसने सबसे पहले काउंटर में बैठे व्यक्ति से की। साथ ही कहा कि उस व्यक्ति को बुलाया जाए, जिसने ये दोसा बनाया है। पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में दुकान के मालिक को बुलाया गया, उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कहीं किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर तृप्ति रेस्टोरेंट के संचालक का कहना है कि गुणवत्ता में कहीं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई। दोसे में खीला नहीं आ सकता, यदि आया है तो कैसे आया, उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि शहर में वे सालों से व्यापार कर रहे हैं। उनकी दुकान को लेकर कभी इस प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी वे इस मामले को लेकर लगाए गए कैमरों की मदद से खुद जांच कर रहे हैं।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…