• October 19, 2024

पूरे 5 साल अंधेरे में रहा निगम का आउटर क्षेत्र, अब आ रही याद, राज्य सरकार पर लगा रहे हैं आरोप : शिवेंद्र परिहार

पूरे 5 साल अंधेरे में रहा निगम का आउटर क्षेत्र, अब आ रही याद, राज्य सरकार पर लगा रहे हैं आरोप : शिवेंद्र परिहार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग, नगर पालिका निगम दुर्ग परिषद की लोक कर्म  प्रभारी अब्दुल गनी और जल कार्य प्रभारी संजय कोहले अपने विभाग का विश्लेषण करने के बजाय विद्युत विभाग का विश्लेषणकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगा रहे हैं की दुर्ग नगर निगम में राज्य सरकार के करण निगम क्षेत्र के आउटर क्षेत्र में बिजली नहीं लगा सकी गई ।
वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में चंद्रिका चंद्राकर की शहर सरकार थी उस समय 18000 लाइट लगी । उसके बाद धीरज बाकलीवाल के कार्यकाल में किसी भी वार्डो में कोई लाइट नहीं लगी । अरुण वोरा जी ने अपने निधि से 2 करोड़ में हाई मास्क, चाइना  लाइट जैसे कार्यों में खर्च कर दिए सिर्फ अपने चहेते को काम देने के लिए । जब की पूर्व सरकार ने हाईमास्क लाइट प्रतिबंधित किया  था । क्योंकि उससे बिजली की अनावयसक खपत होती है, । जबकि अभी वर्तमान विधायक गजेंद्र यादव ने अपनी निधि से 40 लाख रुपए देकर शहर को अंधेरे से मुक्ति दिलाना शुरू किया है। उन्होंने कहा निगम क्षेत्र की आउटर कॉलोनियां अंधेरे में डूबी है बाकलीवाल के इस परिषद में कई वार्ड ऐसे है जहां एक ही पोल में 3, 3 लाइट लगी है और आउटर के वार्डो में सैकड़ों पोल बिना लाइट के है । इस बात को प्रभारी महोदय भी स्वीकार कर रहे हैं ।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के ये प्रभारी गण आउटर क्षेत्र के निवासियों की चिंता अपनी सफाई दे रहे हैं । कहते हैं राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा राशि नहीं दी जा रही है जिसके कारण निगम के आउटर क्षेत्र में बिजली नहीं लग सका गया है । कांग्रेस की शहर सरकार ने पांच साल क्या किया । चुनाव में वोट के लिए निगम के आउटर क्षेत्र के लोगों को अब साधने की कोशिश की जा रही है । और इसलिए आउटर क्षेत्र में बिजली की याद आने लगी है।
पूरे शहर के नागरिक ठंडा पानी पीने मजबूर फिल्टर प्लांट में लेने वाला आज भी साफ नहीं हो सकता घर के लोगों को इस बार बारिश के समय में भी पानी की किल्लत से जूझना पड़ा है। आज पुलगांव नाला से आने वाला गंदा पानी को डायवर्ट करने की योजना अधूरा है । एमपीसी प्रभारी संजय कोहले को जिम्मेदारी का विश्लेषण कर जनता को बताना चाहिए ।
नगर निगम क्षेत्र में सीमा क्षेत्र में बने हैं दोनों ही और ब्रिज की हालत बिल्कुल जर्जर है शहर की जनता रोड में चलने का टैक्स तो दे रही है । शहरी सरकार ने दुर्ग निगम गरीब बेरोजगारों के लिए कोई योजना बना नहीं सकी। वे केन्द्र व राज्य सरकार की योजना पर ही टिकी हुई थी । शहर में मूलभूत के कार्य अधूरे पड़े है । लोक कर्म प्रभारी अपनी नाकामी को छुपकर जनता को गुमराह नहीं कर सकते ।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…