- October 20, 2024
शहर में हल्की बारिश में पहली बार पटेल चौक जलमग्न, कहां है शहर विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर की जनता याद कर रही पूर्व विधायक अरुण वोरा को
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग शहर की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की शाम जो हुआ, आज से पहले कभी देखने में नहीं आया। हल्की बारिश के बाद पटेल चौक से जिला पंचायत कार्यालय तक सड़क जलमग्न हो गया। नालियों की सफाई में बरती जा रही लापरवाही और सड़क बनाने के दौरान की अनियमितता आज सड़क पर उतर आई। हद तो तब हो गई जब शहर के दोनों प्रमुख माननीय बेपरवाह दिखे। विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल की कार्यप्रणाली को लोगों ने कठघरे में रख दिया। लोगों ने मौके पर घड़े होकर सिर्फ पूर्व विधायक अरुण वोरा को याद किया। लोगों ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना में वोरा हर समय लोगों के बीच नजर आते थे। अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते थे। जरूरत पड़ने पर कलेक्टर को ही मौके से फोन कर देते थे। रविवार को ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। अधिकारी मास मस्त रहे, सभी ने बारिश का पानी उतरने का इंतजार किया। वहीं सड़क से गुजरते हुए पब्लिक परेशान होती रही और अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कोसती रही, क्या इसी दिन के लिए उन्होंने विधायक और महापौर का चुनाव किया। इस घटना ने निगम में चल रही भर्राशाही की पोल खोल दी है। निगम ने इन दिनों कमीशमनखोरी चरम पर है। काम की गुणवत्ता से ज्यादा कमीशन पर ज्यादा ध्यान है। वार्डों ने विकास कार्यों से ज्यादा चेहरा देखकर राशि स्वीकृत कराए जा रहे हैं। महापौर और विधायक साथ में बैठकर विकास के नाम पर कामों को जिसे देना है, किस वार्ड में कौन सा काम कराया जाना है, किसके वार्ड में काम करना है किसके में नहीं करना है, ये सब तय कर रहे हैं। उनके निर्णयों का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। बहरहाल बारिश के पानी को लेकर लोगों की परेशानियों को आप भी देखिए…